एमएलसी ने किया शिक्षण कक्ष का लोकार्पण, विधायक संग किया मूर्ति का अनावरण

एमएलसी ने किया शिक्षण कक्ष का लोकार्पण, विधायक संग किया मूर्ति का अनावरण
मछलीशहर (जौनपुर): अशासकीय सहायता प्राप्त फौजदार इंटर कॉलेज, मछलीशहर में शुक्रवार को एक भव्य समारोह के दौरान शिक्षक एमएलसी व नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने नवनिर्मित शिक्षण कक्ष का लोकार्पण किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक डॉ. रागिनी सोनकर भी उपस्थित रहीं। दोनों जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से विद्यालय परिसर में स्थापित पूर्व प्रबंधक फौजदार यादव की मूर्ति का अनावरण कर माल्यार्पण किया।
श्री यादव ने अपने विधायक निधि से विद्यालय में दो शिक्षण कक्षों के निर्माण हेतु धनराशि प्रदान की थी। इन कक्षों का निर्माण विद्यालय के प्रबंधक अजय प्रताप यादव एवं प्रधानाचार्य राजेश कुमार दूबे की देखरेख में सम्पन्न हुआ। निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद इनका विधिवत लोकार्पण किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ के साथ-साथ प्रबंधक के पुत्र श्यामसुंदर यादव, पुरुषोत्तम यादव, आसपास के विद्यालयों के प्रधानाचार्य, प्रबंधक, शिक्षकगण तथा क्षेत्र के सम्मानित नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर वक्ताओं ने पूर्व प्रबंधक फौजदार यादव के योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और विद्यालय के सतत विकास के लिए सहयोग का आश्वासन भी दिया।