- एम्बुलेंस को अधीक्षक ने दिखाई हरी झंडी,नयी एम्बुलेंस से मरीजों को मिलेगा लाभ
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर (जौनपुर)।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी पर आयी नयी एम्बुलेंसो को अधीक्षक द्वारा हरी झंडी दिखाया गया। सोमवार को अस्पताल परिसर मे अधीक्षक डाक्टर अलोक कुमार सिँह के द्वारा फीता काटने के पश्चात् हरी झंडी दिखा कार नयी एम्बुलेंसो को रवाना किया गया।
अधीक्षक डाक्टर आलोक कुमार सिँह ने बताया की अस्पताल मे स्वास्थ्य सेवाओं को संचालित करने मे मरीजों की मदद के लिये चार नयी एम्बुलेंस मिली है जिनमे दो 108और दो 102 एम्बुलेंस आयी हैँ। अभी तक पुरानी एम्बुलेंस से काम चलाया जा रहा था। लेकिन सरकार की तरफ से मिली नयी एम्बुलेंस से मरीजों को दूर दराज से लें जाने लाने व दुर्घटना ग्रस्त मरीजों को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। इस मौके पर एम्बुलेंस के ई एम टी और चालको मे दिव्या विश्वकर्मा, नितिन, बहारुद्दीन, हरिओम,, शैलेश, गुरु प्रसाद, प्रवेश, राहुल, रमेश, मानसिंह, संजय यादव, मनोज रहे।

