ऑनलाइन गेमिंग बिल को राष्ट्रपति की मंजूरी, अब बना कानून
🗓️ Hind24tv वेब डेस्क | 23 अगस्त 2025
देश की जनता की सुरक्षा, सामाजिक व्यवस्था और जनहित को प्राथमिकता देते हुए ऑनलाइन गेमिंग बिल को अब राष्ट्रपति की मंजूरी मिल गई है। संसद से पारित होने के महज एक दिन बाद यह बिल कानून का रूप ले चुका है।
🔒 क्या है इस कानून में खास:
- 💸 पैसे के लेन-देन वाले ऑनलाइन गेम्स जैसे पोकर, रम्मी, और फैंटेसी स्पोर्ट्स अब प्रतिबंधित होंगे।
- 🎮 ई-स्पोर्ट्स को मान्यता दी जाएगी और इसके लिए “ऑनलाइन गेमिंग अथॉरिटी” का गठन होगा।
- ❌ अवैध गेमिंग प्लेटफॉर्म चलाने पर 3 साल तक की सजा और 1 करोड़ रुपये तक जुर्माना हो सकता है।
- 📢 ऑनलाइन मनी गेम्स का प्रचार करने वालों को 2 साल तक की जेल और 50 लाख रुपये तक जुर्माने का प्रावधान है।
सरकार का कहना है कि यह कानून समाज में बढ़ती ऑनलाइन जुए की लत पर लगाम लगाएगा और युवाओं को आर्थिक व मानसिक शोषण से बचाएगा।
👉 अब देशभर में ऑनलाइन गेमिंग को लेकर नियम और नियंत्रण सख्त हो जाएंगे।
🖊️ रिपोर्ट: Hind24tv वेब डेस्क
