ऑपरेशन के बाद महिला की मौत पर हंगामा, दर्ज होगा मुकदमा

 ऑपरेशन के बाद महिला की मौत पर हंगामा, दर्ज होगा मुकदमा

हंगामा कर रहे लोगों को समझाते पुलिस अधिकारी।
विस्तार-:
महराजगंज जिले के श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के पुरैना निवासी कुसुम (40) का ऑपरेशन बृहस्पतिवार को एक निजी अस्पताल में हुआ। ऑपरेशन के बाद उसकी मौत हो गई। जानकारी होने पर परिजनों ने हंगामा किया। उधर, अस्पताल संचालक और कर्मचारी फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई।

जानकारी के अनुसार श्यामदेउरवां क्षेत्र के पुरैना निवासी कुसुम अपने मायके तरकुलवां गई हुई थीं। बुधवार को उनके पेट में दर्द हुआ। परिजन सियरहीभार रोड पर एक निजी अस्पताल में ले गए। डॉक्टर ने जांच किया तो पेट में पथरी होने की पुष्टि हुई।

डॉक्टर ने ऑपरेशन करने के लिए कहा और महिला को भर्ती कर लिया। बृहस्पतिवार सुबह ऑपरेशन हुआ और दोपहर में उसकी मौत हो गई। महिला के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया।

थानाध्यक्ष आनंद गुप्ता ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। सीएमओ डॉ. नीना वर्मा ने बताया कि बिना पंजीकरण अस्पताल चलाने की अनुमति नहीं है। मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update