ऑल इंडिया मुशायरा व कवि सम्मेलन में गीत गज़लों से महक उठी महफ़िल

ऑल इंडिया मुशायरा व कवि सम्मेलन में गीत गज़लों से महक उठी महफ़िल

रिपोर्ट-हाफिज नियामत

जौनपुर:- नगर के मोहल्ला रिज़वी खां शाही अटाला मस्जिद के पीछे अदब कल्चर एंड वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में डॉ मालिक ज़ादा मंज़ूर अहमद व अज़ीज़ रब्बानी अज़ीज़ जौनपुरी की याद में शनिवार की रात एक ऑल इंडिया मुशायरा व कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश-देश के प्रसिद्ध कवियों व शायरों ने शिरकत करके सर्द रात में अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मनमुग्ध करदिया और दाद देने पर मजबूर करदिया और खूब तालियां बटोरी।

मुशायरा का शुरुआत मोहम्मद तारिक़ सिद्दीक़ी अध्यक्ष ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस उत्तर प्रदेश पूर्वी ने रिबन काट कर किया प्रोग्राम की अध्यक्षता डॉ रेहान अख़्तर क़ासमी असिस्टेंट प्रोफ़ेसर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने किया अतिथियों के रूप में रमेश सिंह विधायक शाहगंज,विद्यासागर सोनकर एमएलसी,पूर्वमंत्री,बृजेश सिंह प्रिंसू एमएलसी,दिनेश टंडन पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद,सलीम खान बसपा नेता उपस्थित रहे संचालन मज़हर आसिफ़ ने किया।

कुछ पंक्तियां आपके समक्ष हैं
ये पहला इश्क़ है तुम्हारा,सोच लो
मेरे लिए ये रास्ता नया नहीं
अज़हर इक़बाल

वो सर भी काट देता तो होता न कुछ मलाल
अफ़्सोस ये है उस ने मिरी बात काट दी
ताहिर फ़राज़

कौन कहता है ज़माने के लिए ज़िंदा हूँ
मैं तो बस आप को पाने के लिए ज़िंदा हूँ
अना देहल्वी

इलेक्शन तक वो ग़रीबों का हुजरा देखते हैं
हुकूमत मिल गयी तो सिर्फ़ मुजरा देखते हैं
उस्मान मीनाई

मैं कर रहा था शहर के ग़ीबत कदों की बात
चेहरा उतर गया कई आली जनाब का
अकरम जौनपुरी

इसके अलावा प्रोग्राम में,शहज़ादा कलीम,चाँदनी शबनम,जमुना प्रसाद उपाध्याय,बिहारी लाल अम्बर,हलचल टांडवी,विभा तिवारी,सरवर कमाल,शकील मुबारकपूरी,मुज़फ्फर आरवी आदि कवियों ने भी कलाम पेश किया अंत में अदब कल्चर एन्ड वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष सईद हाशमी ने सभी अतिथियों व सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर डॉ शकील अहमद,शाहनवाज मंज़ूर,आरिफ़ खान,इंजीनियर क़ासिम मुस्तफ़ा,विजय प्रकाश मिश्र,अनवारूल हक़ गुड्डु, सैय्यद मसूद मेंहदी,निखिलेश सिंह,जगदीश मौर्य गप्पू,राज सिद्दीकी,एज़ाज़ शीराज़ी,रतन साहू भाई जी,परवेज़ आलम भुट्टो,एज़ाज़ खान,अज़मत अली,अर्शी खान,मेराज अहमद,इमरान इराक़ी,मौलाना अनवार अहमद क़ासमी,इश्तेयाक अहमद,फ़ाज़िल सिद्दीकी,अनवारुल हक़ दुलारे,आसिफ़ आर एन,अब्दुल हलीम सिद्दीकी,इम्तियाज़ नदवी समेत भारी संख्या में श्रोता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट हाफ़िज़ नियामत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update