कमरुद्दीनपुर में लगा निःशुल्क नेत्र शिविर, 125 ग्रामीणों की जांच, 20 को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चुना गया
जौनपुर। सुरेरी थाना क्षेत्र के कमरुद्दीनपुर स्थित सर्वेश्वरी महाविद्यालय में गुरुवार को आर जे शंकर आई हॉस्पिटल वाराणसी और शोभा एजुकेशनल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर क्षेत्र के करीब 125 ग्रामीणों ने नेत्र जांच के लिए पंजीकरण कराया, जिसमें से 20 लोगों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए उपयुक्त पाया गया।

नेत्र परीक्षण करने पहुंचे विशेषज्ञों की टीम ने बताया कि कुछ मरीजों में अन्य गंभीर बीमारियों की वजह से ऑपरेशन तत्काल संभव नहीं है। शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को नेत्र रोगों के प्रति जागरूक करने के साथ ही उचित उपचार की दिशा में कदम उठाया गया।

शिविर के आयोजक डॉ. परमेन्द्र सिंह, प्रबंधक सर्वेश्वरी महाविद्यालय, ने बताया कि ग्रामीण अंचलों में आंखों की समस्या से जूझ रहे लोगों की पीड़ा को देखकर यह शिविर लगाया गया। उन्होंने कहा कि जनसेवा का यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा।
शिविर के सफल आयोजन में कई समाजसेवियों और शिक्षाविदों का सहयोग प्राप्त हुआ। इनमें प्रमुख रूप से:
- डॉ. चन्द्रेश सिंह, प्रबंधक, सरस्वती पीजी कॉलेज, दामोदरा
- प्रो. धर्मेंद्र सिंह, अध्यक्ष, शिक्षक संघ, उदय प्रताप कॉलेज, वाराणसी
- समाजसेवी अनिल सिंह, अजीत सिंह, अशोक सिंह, रिंकू सिंह,संतोष पटेल, रोशन सिंह, शिवम यादव व सोनी शामिल रहे।
आर जे शंकर आई हॉस्पिटल की मेडिकल टीम में पंकज त्रिपाठी, संजू यादव, पूजा कुमारी, प्रिया भारती और रणजीत सिंह मौजूद रहे, जिन्होंने मरीजों की जांच और परामर्श में अहम भूमिका निभाई।
शोभा एजुकेशनल ट्रस्ट के निदेशक डॉ. संजय सिंह ने शिविर में सहयोग देने वाले सभी चिकित्सकों, समाजसेवियों और स्थानीय लोगों के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन समाज के जरूरतमंद वर्ग के लिए संजीवनी साबित होते हैं।

