किसान का बेटा नीलेश बना बैंक अफसर,एमएससी की पढ़ाई के दौरान हुआ चयन,क्षेत्र में खुशी की लहर,लोगो ने दी बधाई
किसान का बेटा नीलेश बना बैंक अफसर,एमएससी की पढ़ाई के दौरान हुआ चयन,क्षेत्र में खुशी की लहर,लोगो ने दी बधाई
Sultanpur News : लंभुआ क्षेत्र के जैतपुर भिटार निवासी किसान हरिशंकर द्विवेदी का बेटा नीलेश कुमार द्विवेदी बैंक अफसर बन गया है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन द्वारा आयोजित स्पेशलिस्ट ऑफिसर की परीक्षा में नीलेश ने यह सफलता अर्जित की है। नीलेश की शिक्षा पूरी तरह ग्रामीण परिवेश में हुई है।
कानपुर के चंद्रशेखर आजाद विवि में एमएससी (कृषि) अंतिम वर्ष के छात्र नीलेश की प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय की शिक्षा गांव के बेसिक विद्यालय से हुई है। कक्षा नौ से 12 तक की पढ़ाई नीलेश ने क्षेत्र के गोपालपुर मधैया स्थित स्वामी विवेकानंद इंटर काॅलेज से की है। जबकि, बीएससी (कृषि) की शिक्षा फरीदीपुर स्थित केएनआईपीएसएस से प्राप्त की थी। कानपुर स्थित चंद्रशेखर आजाद विवि में एमएससी (कृषि) के अध्ययन के दौरान नीलेश ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी थी।
हाल ही में इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सलेक्शन संस्था ने बैंकों के स्पेशलिस्ट ऑफिसर पद के लिए आवेदन मांगे थे। नीलेश ने पंजाब नेशनल बैंक में एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर के पद पर सफलता अर्जित की है। स्केल वन के इस पद पर नीलेश की सफलता से परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी, शुभचिंतको ने बधाई दी।