केन्द्रीय विद्यालय के लिये प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद:कृपाशंकर सिंह
केन्द्रीय विद्यालय के लिये प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद:कृपाशंकर सिंह
- पूर्वांचल विश्वविद्यालय जल्द बनेगा केंद्रीय विश्वविद्यालय
- तीन जोड़ी ट्रेन जौनपुर को सौपने के लिये रेलमंत्री को धन्यवाद-कृपाशंकर सिंह
जौनपुर।लोकसभा जौनपुर के प्रत्याशी व वरिष्ठ भाजपा नेता कृपाशंकर सिंह के अथक प्रयास से तीन जोड़ी अर्थात छह ट्रेने जो औडिहार से सीधे वाराणसी होकर अपने गंतव्य पर प्रस्थान करती थीं उनका रुट व ठहराव जौनपुर में भी कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि मैंने अपने चुनावी घोषणा पत्र में जो वादे किए थे उनको पूरा करने के लिये सभी सम्भव प्रयास कर रहा हूँ।जनपद जौनपुर को एक केंद्रीय विद्यालय देने के लिये प्रधानमंत्री मोदी एवम केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त जल्द ही पूर्वांचल विश्वविद्यालय को बीएचयू के तर्ज पर विकसित करते हुए केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिलाने के लिये मैं प्रयासरत हूं।उन्होंने कहा मेरे चुनाव में सफलता या असफलता जौनपुर के विकास के राह में रोड़ा नही बनेगा।
कृपाशंकर ने बताया कि रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव जी ने उनके प्रस्ताव पर तीन जोड़ी ट्रेनों को औड़िहार से जौनपुर होते हुये वाराणसी से गंतव्य को प्रस्थान हेतु आदेशित कर दिया है। जौनपुर की जनता के लिये मुंबई व कोलकता के आवगमन के किये यात्रा को सुगम बनाने के लिये रेलमंत्री को बहुत बहुत आभार व धन्यवाद है।उन्होंने बताया कि मुंबई के लिये
गाड़ी संख्या 11081/ लोकमान्य तिलक गोरखपुर,गाड़ी संख्या11082/ गोरखपुर से लोकमान्य तिलक,हावड़ा के लिए गाड़ी संख्या 22323/शब्दभेदी एक्सप्रेस कोलकता से गाजीपुर,गाड़ी संख्या 22324 शब्दभेदी एक्सप्रेस गाजीपुर से कोलकता,गाड़ी संख्या 15022 शालीमार एक्सप्रेस गोरखपुर से शालीमार,गाड़ी संख्या 15021 शालीमार एक्सप्रेस शालीमार से गोरखपुर के लिए का इसी सप्ताह से ठहराव शुरू हो जाएगा।