कोई भी पद्धति छोटी बड़ी नही होती, चिकित्सक का फर्ज सेवा है-डा.पुष्पजीवी
कोई भी पद्धति छोटी बड़ी नही होती, चिकित्सक का फर्ज सेवा है-डा.पुष्पजीवी
धूमधाम से मनाई गई डाक्टर काउंट सीज़र मैटी की 215 वीं जयंती
रिपोर्ट–मोहम्मद अरसद
शाहगंज(जौनपुर)एक चिकित्सक का मानवता की सेवा है उसे अपना सर्वश्रेठ लगाना चाहिए मरीज़ को स्वस्थ करने में।क्योंकि कोई भी पद्धति छोटी या बड़ी नही होती चाहे एलोपैथ हो, होमियोपैथी हो, आयुर्वेद हो या फिर इलेक्ट्रो होमियोपैथी हो सबका एक ही उद्देश्य है मरीज़ को स्वस्थ करना।
उक्त बातें इलेक्ट्रो होमियोपैथी के जनक डाक्टर काउंट सीज़र मैटी के 215 वी जयंती के अवसर पर नगर के कालीचौरा स्थित एक सभागार में चिकित्सकों को सम्बोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि नवजात एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर देवी प्रसाद पुष्पजीवी ने कही।
कार्यक्रम के आयोजक डाक्टर एसएन रॉय ने कहा की वनस्पति पर आधारित इलेक्ट्रो होमियोपैथी की दवाएं हानिरहित एवं विषरहित होती है।जिसका कोई साइड इफेक्ट नही होता।
कार्यक्रम के पूर्व डाक्टर काउंट सीज़र मैटी के चित्र पर मुख्य अतिथि डाक्टर देवी प्रसाद पुष्पजीवी द्वारा पुष्प अर्पित कर केक काट कर उपस्थित सभी चिकित्सकों का मुँह मीठा कराया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डाक्टर पीएल चौरसिया ने किया।उक्त मौके पर डाक्टर जामवंत, डाक्टर राम हरख, डाक्टर संदीप राय, डाक्टर अशफाक, डाक्टर मेराज, डाक्टर विद्या सागर, डाक्टर आरएस बिंद, डाक्टर एमके बिंद, डाक्टर संजय मौर्य, डाक्टर मुंशीलाल, डाक्टर चन्र्दकान्त चौहान, डाक्टर सुमिरन सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन डाक्टर वीर अभिमन्यू ने किया।