🌿 “कोयल बिन बगिया न सोहे राजा…” की मधुर गूंज में डूबा मुंगराबादशाहपुर
🎤 लोक गायिका डिंपल भूमि व राजस्थानी कलाकार वीरू नागोरी ने किया मंत्रमुग्ध
📝 रिपोर्ट – विक्की गुप्ता | Hind24tv
जौनपुर (मुंगराबादशाहपुर):
सांस्कृतिक धरोहर और लोक कला की सौंधी खुशबू से सराबोर हुआ मुंगराबादशाहपुर, जहाँ सार्वजनिक इंटर कॉलेज में आयोजित भव्य सांस्कृतिक महोत्सव ने एक नई मिसाल कायम की। रिमझिम बरसात के बीच सजे रंगमंच पर जब लोक गायिका डिंपल भूमि की सुरमयी आवाज़ गूंजी – “कोयल बिन बगिया न सोहे राजा…”, तो पूरा माहौल भावविभोर हो उठा।

बिहार से पधारी डिंपल भूमि ने कजरी, सावन और भक्ति गीतों की श्रृंखला में “रेलिया बैरन पिया को लिए जाए रे…”, “हरि रामा रिमझिम बरसे बदरिया…” जैसे गीतों से श्रोताओं को लोक-संगीत की गहराइयों में डुबो दिया।

🎭 वहीं, राजस्थान के मशहूर कलाकार वीरू नागोरी ने पारंपरिक भवाई नृत्य और मटकी नृत्य के जरिए अपनी अद्भुत संतुलन क्षमता व शारीरिक कला से सबको चकित कर दिया। सिर पर मटकों की ऊँची परतें लिए जब वो थिरके, तो दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से समां बांध दिया।

✨ उद्घाटन में जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति
महोत्सव का शुभारंभ महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह, पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह, सांसद सीमा द्विवेदी, विधायक डॉ. अवधेश सिंह व रमेश मिश्रा, पूर्व मंत्री जगदीश सोनकर, एमएलसी बृजेश सिंह, तथा अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन व पुष्पांजलि के साथ हुआ।

कार्यक्रम का संयोजन पूर्व प्रधानाचार्य विनोद सिंह ने भावपूर्ण अंदाज में किया, जबकि ब्लॉक प्रमुख सत्येंद्र सिंह “फंटू” और टीम ने सभी अतिथियों को अंगवस्त्र व स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया।

🤝 सांस्कृतिक एकता का संगम
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और नागरिकों की उल्लेखनीय सहभागिता रही। इस अवसर पर डीसीएफ चेयरमैन धनंजय सिंह, इंजीनियर उमाशंकर गुप्ता, आलोक गुप्ता “पिंटू”, चंद्र बहादुर सिंह, राजन सिंह, सूरज गुप्ता, काजल सिंह, धीरज सिंह, अजय सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
🕊️ Hind24tv की विशेष टिप्पणी:
इस आयोजन ने न केवल लोक कला को मंच दिया, बल्कि क्षेत्रीय सांस्कृतिक चेतना को भी नई ऊंचाई दी। डिंपल भूमि की मधुर गायकी और वीरू नागोरी की नृत्य कला ने यह साबित कर दिया कि भारत की मिट्टी में आज भी लोकसंस्कृति की आत्मा जीवित है।
👉 ऐसी ही प्रेरणादायक और दिल को छू लेने वाली खबरों के लिए जुड़े रहिए – Hind24tv के साथ।
