कौन हैं ? ईडी के अफसर kapil raj…. जिन्होंने दिल्ली सीएम केजरीवाल एवं झारखंड पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को किया अरेस्ट

कौन हैं ? ईडी के अफसर kapil raj….

जिन्होंने दिल्ली सीएम केजरीवाल एवं झारखंड पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को किया अरेस्ट

प्रवर्तन निदेशालय ने बीते कुछ वक्त में कई हाई प्रोफाइल मामलों की जांच कर राजनेताओं और बिजनेसमैन पर शिकंजा कसा है. ईडी के अतिरिक्त निदेशक रैंक के ऑफिसर कपिल राज ने केजरीवाल की गिरफ्तारी के साथ इतिहास रच दिया है. इससे पहले उन्होंने भूमि घोटाले में आरोपी झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था,

दिल्ली शराब नीति घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने कार्रवाई करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर सर्च करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इस वक्त वो ईडी की रिमांड पर हैं. ईडी ने बीते कुछ वक्त में कई घोटालों से जुड़े मामलों में जांच के बाद बड़े-बड़े राजनेता और उद्योगपतियों पर नकेल कसते हुए उन्हें गिरफ्तार किया है.

केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद प्रवर्तन अधिकारी ने पहली बार मौजूदा मुख्यमंत्री को गिरफ्तार कर इतिहास रच दिया है. अब हम आपको इतिहास रचने वाले ईडी के अतिरिक्त निदेशक रैंक के ऑफिसर कपिल राज के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने कई हाई प्रोफाइल केस में जांच की है.

केजरीवाल और हेमंत सोरेन को किया है गिरफ्तार……

साल 2009 बैच के आईआरएस अधिकारी कपिल राज ने 21 मार्च को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उनके सरकारी आवास से गिरफ्तार किया था. अरविंद केजरीवाल इतिहास के पहले मौजूदा सीएम हैं, जिन्हें किसी केंद्रीय एजेंसी या राज्य पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके अलावा कुछ दिनों पहले 31 जनवरी, 2024 को उन्होंने झारखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी गिरफ्तार किया था. हालांकि, हेमंत ने एजेंसी के आधिकारिक तौर पर गिरफ्तार किए जाने से एक घंटे पहले इस्तीफा दे दिया था.

मूल रूप यूपी के रहने वाले हैं कपिल राज…..

वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले कपिल राज ने लखनऊ से अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी करने के बाद साल 2008 में यूपीएससी परीक्षा पास की थी. उन्हें कस्टम्स एंड सेंट्रल एक्साइज कैडर में तैनात किया गया. उन्होंने मूल कैडर में कुछ सालों तक काम करने के बाद 7 साल पहले ईडी में प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया था, जहां वो ईडी के मुंबई जोनल ऑफिस में डिप्टी डायरेक्टर के रूप में काम किया.

पंजाब नेशनल बैंक मामले में भी कर चुके हैं जांच

मुंबई में काम करते हुए उन्होंने भगोड़े अरबपति नीरव मोदी और मेहुल चोकसी से जुड़े पंजाब नेशनल बैंक मामले सहित कई अन्य हाई प्रोफाइल मामलों पर काम किया है. वही, उन्होंने झारखंड के अवैध खनन मामले और भूमि घोटाले की भी जांच की है, जिसमें हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को गिरफ्तार किया है और हाल ही में दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया है.

तीन साल पहले आए दिल्ली……

कपिलराज को तीन साल पहले संयुक्त निदेशक के पद पर प्रमोट करते हुए उनका ट्रांसफर दिल्ली किया गया था. उन्हें झारखंड के साथ-साथ दिल्ली में विशिष्ट HIU (मुख्यालय जांच इकाई) का प्रभार दिया गया था. इसी दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल कोयला घोटाले जैसे कई हाई प्रोफाइल मामलों की जांच की, जिसमें कथित तौर पर टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी नाम सामने आया था.

कागजी काम में हासिल है महारत…

प्रवर्तन निदेशालय के वरिष्ठ अधिकारी ने कपिल राज के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कपिल राज को जांच के साथ-साथ कागजी काम में महारत हासिल है. वो एजेंसी में हमारे सबसे अच्छे जांचकर्ताओं में से एक हैं. इसके अलावा वो पूरी एजेंसी में अपने निडर स्वभाव के लिए भी प्रसिद्ध हैं जो कभी किसी से नहीं डरते चाहे वह कितना भी शक्तिशाली व्यक्ति क्यों न हो।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update