क्या था इनका मतलब?श्रीलंका के कोच ने बताया बांग्लादेश के खिलाफ क्यों इस्तेमाल किए कोड सिग्नल
विस्तार-:
एशिया कप में श्रीलंका और बांग्लादेश का मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। अंत में श्रीलंका ने यह मैच दो विकेट से जीता और सुपर चार में जगह बनाई, लेकिन मुकाबले का रोमांच और इससे जुड़े विवाद काफी पहले शुरू हो गए थे। इस मैच से पहले श्रीलंकाई कप्तान दसून शनाका ने कहा था कि अफगानिस्तान की तुलना में बांग्लादेश की टीम कमजोर है। उनके पास सिर्फ दो विश्व स्तरीय तेज गेंदबाज हैं। इसके जवाब में बांग्लादेश के क्रिकेट डायरेक्टर ने कहा कि हमारे पास कम से कम दो गेंदबाज हैं, लेकिन श्रीलंका की टीम में कोई विश्व स्तरीय गेंदबाज नहीं है।
इसके बाद श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर महेला जयवर्धने ने अपने गेंदबाजों से कहा था कि इस मैच में अपना क्लास दिखाएं। हालांकि, मैच के दौरान ऐसा नहीं हुआ और बांग्लादेश की टीम 183 रन बनाने में सफल रही। इस दौरान श्रीलंकाई कोच क्रिस सिल्वरवुड ने एक और विवाद को जन्म दे दिया। उन्होंने ड्रेसिंग रूम से कप्तान शनाका को कोड में कुछ सिग्नल दिए। उन्होंने दो पैड अपने सामने रखे थे, जिनमें लिखा था (2D)। इसको लेकर बांग्लादेश के फैंस ने आपत्ति जताई। कुछ लोगों ने कहा कि यह फुटबॉल नहीं क्रिकेट है। अगर कोच को ही सारे फैसले लेने हैं और ड्रेसिंग रूम से सिग्नल देने हैं तो फील्ड पर कप्तान की क्या अहमियत है।