क्रास कंट्री प्रतियोगिता पुरुष एवं महिला वर्ग का हुआ आयोजन
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर — कुटीर पीजी कॉलेज चक्के में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर द्वारा प्रायोजित अंतर महाविद्यालययी क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता पुरुष एवं महिला वर्ग शुक्रवार को आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक गुलाब चंद सरोज ने 10 किलोमीटर दौड़ प्रतियोगिता मथुरापुर से थानागद्दी तक पुरुष एवं महिला वर्ग को हरी झंडा दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। दौड़ प्रतियोगिता के बाद पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन महाविद्यालय में आयोजित किया गया जिसमें महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ अजयेन्द्र कुमार दुबे ने प्रतियोगिता में भाग लिए प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा की खेल से हमारा समाज व्यवस्थित हो सकता है। समाज कि सभी समस्याओं का समाधान खेल से हल हो सकता है। प्रतियोगिता में आए सभी पर्यवेक्षक, टीम मैनेजर एवं सभी शिक्षको कर्मचारी तथा सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं साधुवाद दिया। धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य प्रोफेसर राघवेंद्र कुमार पाण्डेय ने किया। आयोजन सचिव डॉ पूनम सिंह ने समस्त आगत जनों का स्वागत सम्मान किया। पुरुष वर्ग में टी. डी. पीजी कॉलेज प्रथम एवं पीजी कॉलेज गाजीपुर द्वितीय तथा कुटीर पीजी कॉलेज चक्के जौनपुर तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में श्रीगणेशराय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोभी प्रथम एवं कुटीर पीजी कॉलेज चक्के जौनपुर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता प्रतिभागीय महाविद्यालययी टीमों को प्रबंधक एवं प्राचार्य तथा आयोजन सचिव ने मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग तथा महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रो संजय नारायण सिंह ने किया


