खंड खंड भारत को अखंड बनाने वाले महान लोहपुरुष सरदार अक्टूबर को मनाई वल्लभ पटेल जी को नमन : डॉ आर के पटेल

Oplus_131072

खंड खंड भारत को अखंड बनाने वाले महान लोहपुरुष सरदार अक्टूबर को मनाई वल्लभ पटेल जी को नमन : डॉ आर के पटेल

जौनपुर। मड़ियाहूं क्षेत्र अंतर्गत गऊशाला तिराये पर सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की प्रतिमा पर सैकड़ों की संख्याएं में अपना दल (एस) के कार्यकर्ताओं समेत मड़ियाहूं के यशस्वी विधायक डॉ.आरके पटेल जी ने किया माल्यार्पण ।आज दिनांक 31 अक्टूबर को पूरा देश दीपावली के साथ भारतीय एकता दिवस मना रहा और यही अनेकता में एकता की पहचान है ।

खंड खंड भारत को अखंड बनाने वाले सरदार पटेल जी ने भारत की स्वतंत्रता के लिए लड़ाई लड़ी और देश के पहले गृहमंत्री बने।

उन्होंने देशी रियासतों का एकीकरण करके भारत को एक मजबूत और एकीकृत देश बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई उनकी नीतिगत दृढ़ता और राजनीतिक कुशलता के लिए उन्हें ‘लौह पुरुष’ और ‘भारत का बिस्मार्क’ की उपाधि दी गई आज उनकी जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में भी मनाना हमारे लिए गर्व की बात , यह दिवस हमें सरदार पटेल के आदर्शों और उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद दिलाता है और हमें देश की एकता और समृद्धि के लिए काम करने के लिए प्रेरित करता है।राष्ट्रीय सचिव माता बदल तिवारी ने कहा भारत के एकीकरण में सरदार पटेल का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण था। उन्हें भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया।

उन्होंने कहा कि सरदार पटेल को अपने कठोर निर्णय व दृढ़ संकल्प के पालन करने के कारण उन्हें लौह पुरुष कहा गया।इस अवसर पर मड़ियाहूं विधायक ने विधानसभा की जनता को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं व्यक्त की।कार्यक्रम में,प्रदेश सचिव राजनाथ पटेल,जिला पंचायत सदस्य सुनीता वर्मा जिलाध्यक्ष लालबहादुर पटेल,आशीष पटेल,जिला मिडिया प्रभारी चन्द्रशेखर पटेल,योगेंद्र पटेल सुधाकर पटेल,जमील शेख,रवि गुप्ता,सुजीत पटेल,सुनील यादव,सभाजीत पटेल,सुनील पटेल,कनैयालाल पटेल, नितेश पाठक,राकेश तिवारी,तूफानी पटेल,अजय पटेल, सार्जन पटेल,रवि पटेल सहित सैकड़ो लोग रहे उपस्थित!

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update