खंड शिक्षा अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का किया शुभारंभ
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर —- क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय त्रिलोचन बड़ागांव के मैदान में बुधवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी रमेश चन्द्र पटेल के नेतृत्व में न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
खेल का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी ने फीता काटकर और हरी झंडी दिखाकर किया। नोडल संकुल मोहम्मद इमरान ने माल्यार्पण कर खंड शिक्षा अधिकारी का स्वागत किया। खेल के सभी प्रारूपो में कंपोजिट विद्यालय त्रिलोचन बड़ा गांव प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा कंपोजिट विद्यालय होरईयापुर द्वितीय स्थान पर रहा।
इस अवसर पर सुमित्रा देवी, पवन कुमार सिंह, डॉ.शैलेश कुमार सिंह, डॉ.गिरीश कुमार सिंह, मोहम्मद ज़ुबैर,रवि प्रकाश सिंह, शांत सिंह, अनिल कुमार ,राजेश सिंह,सुनील सिंह, अल्पना पटेल, प्रियंका कश्यप,नीलम श्रीवास्तव,अमरबहादुर,अनिल शर्मा ,नीरज यादव आदि सम्मानित शिक्षक उपस्थित रहे।


