खबर विशेष:यहां असल में मौजूद है ‘पाताल लोक, जमीन के अंदर बने हैं घर और बस्ती, जानिए कैसी है लोगों की लाइफ!

खबर विशेष:यहां असल में मौजूद है ‘पाताल लोक,

जमीन के अंदर बने हैं घर और बस्ती,
जानिए कैसी है लोगों की लाइफ!

स्वर्गलोग और पाताललोक के बारे में कई पौराणिक कहानियों में आपने सुना होगा. इनका कोई वजूद कभी मिल तो नहीं पाया लेकिन आस्था में लोग इन्हें सच मानते हैं. हालांकि, आज हम आपको इस धरती पर मौजूद सचमुच के पाताललोक का भ्रमण करवाने जा रहे हैं.

ऐसा कहा जाता है कि धरती के नीचे पाताल लोक बसा है. अगर ऐसा है तो वहां कौन रहते हैं, हममें से कोई नहीं जानता. लेकिन आज हम आपको धरती पर मौजूद असल पाताल लोक के बारे में बताने जा रहे हैं. जहां पर न सिर्फ लोग रहते हैं, बल्कि वहां होटल भी मौजूद हैं. इन होटल्स में दुनियाभर से आने वाले टूरिस्ट रुक सकते हैं. क्या आप जानना चाहते हैं कि कहां है ये पाताल लोक? कैसे जा सकते हैं यहां?

दरअसल, ये ऑस्ट्रेलिया में स्थित है, जिसका नाम कूबर पेडी है. जी हां, इसे धरती का पाताललोक कहा जाता है. इस जगह पर आपको ज्यादातर घर जमीन के अंदर मिलेंगे. जमीन के ऊपर बने घरों की तुलना में अंडरग्राउंड घरों की संख्या काफी ज्यादा है. अब आप सोच रहे होंगे कि जमीन की खुदाई कर अंदर घर बनाने का झंझट लोगों ने क्यों लिया? दरअसल, इस जगह पर आपल की कई खदानें है. इन खदानों के लिए ही जमीन के नीचे खुदाई की जाती थी. खुदाई करते हुए जब तो ये इन खदानों में ही रहने लगते थे. इसी तरह धीरे-धीरे जमीन के नीचे कई घर बन गए और अब तो ये उनका परमानेंट एड्रेस हो गया है.

अंडरग्राउंड है पूरा शहर

दुनिया में ऐसे कई घर आपने देखे होंगे जो जमीन के ऊपर बने होते हैं. कुछ तो पहाड़ के ऊपर भी बसे होते हैं. समय के साथ अब कई मकान और होटल्स पानी के अंदर भी बनाए जाने लगे हैं. लेकिन आज हम जिस गांव के बारे में बता रहे हैं, वो तो पाताललोक में बना है. जी हां, हम बात कर रहे हैं दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के कूबर पेडी की. इस गांव में ना सिर्फ घर, बल्कि दुकानें, चर्च, मॉल से लेकर होटल्स भी सब के सब अंडरग्राउंड हैं. यानी अगर आप यहां कोई चीज डिलीवर करवाएंगे, तो आपको पाताललोक का एड्रेस लिखना पड़ेगा.

हर तरह की सुख सुविधाओं से लैस है ये लोक,सुविधाओं में नहीं है कोई कमी
अगर आपको ऐसा लग रहा है कि चूंकि ये गांव अंडरग्राउंड है, तो यहां सुविधाओं की कमी होगी, तो आप बिलकुल गलत हैं. इस गांव में आपको सारी सुविधाएं मिल जाएंगी. अंदर सारे घर, होटल्स वेल फर्निश्ड हैं. इस सो कॉल्ड पाताललोक में करीब पंद्रह सौ घर हैं. ये जगह दुनिया की नजरों से छिपी नहीं है.

इस जगह पर अभी तक कई फिल्मों की भी शूटिंग हो चुकी है. इस अंडरग्राउंड गांव को बसाने का एक ख़ास लॉजिक है. दरअसल, ये एरिया रेगिस्तान है. ऐसे में यहां भीषण गर्मी पड़ती है. लोगों के लिए यहां रहना काफी मुश्किल हो जाता था. इस वजह से घरों को जमीन के अंदर बनाया जाने लगा, ताकि वहां लोगों को ठंडक महसूस हो. इस तरह धीरे-धीरे एक से दो घर और फिर तो पूरा गांव ही अंडरग्राउंड हो गया.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update