Jaunpur News:गुरु रविदास मूर्ति स्थापना को लेकर विवाद, चार पुलिसकर्मी घायल,पुलिस ने आठ आरोपियों को किया गिरफ्तार

 

जौनपुर। खेतासराय नगर के खुटहन रोड पर सरवर पुर वार्ड में दलितों द्वारा सन्त शिरोमणि गुरु रविदास मंदिर में मूर्ति स्थापना को लेकर बुधवार की शाम बवाल हो गया । मौक़े पर पहुँची पुलिस ने स्तिथि को नियंत्रित कर लिया । उपद्रवियों द्वारा चलाए गए पत्थर से कई पुलिस कर्मियों को हल्की चोटें आई है । भारी पुलिस बल के साथ गुरुवार को भी पुलिस खासी चौकन्ना रही । पुलिस ने 26 आरोपितों को नामज़द और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ़ अभियोग दर्ज कर लिया है । गिरफ्तारी की डर से दलित बस्ती के अधिकतर पुरूष घर छोड़कर फ़रार हो गए है । मुख्य आरोपी समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया ।

खेतासराय थाने की पुलिस ने अराजक तत्वों द्वारा खेल के मैदान में अनाधिकृत रूप से सन्त रविदास जी की प्रतिमा रखने, राजस्व टीम एवं पुलिस टीम द्वारा मना करने पर महिला व पुरूष द्वारा एक राय होकर लाठी डण्डा से लैश होकर पुलिस बल के उपर ईट पत्थर फेंकने के चार महिलाओं समेत आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस जगह जगह दबिश दे रही है।

बुधवार की रात में खेतासराय थाना क्षेत्र के खुटहन रोड पर स्थित मुहल्ला सरवरपुर में आरजी नं0 290 रकवा 0.016 हे0 खेल के मैदान में सुभाष राम पुत्र प्रभुराम निवासी सरवरपुर के नेतृत्व मे अनाघिकृत रूप से सन्त रविदार जी की प्रतिमा रख दिये थे। सूचना पर नायब तलसीलदार शाहगंज शैलेन्द्र कुमार व हल्का लेखपाल खेतासराय अशोक कुमार यादव व उ0नि0 ओमप्रकाश यादव मय हमराह कर्म0गण के मौके पर जाकर अनाधिकृत रूप से रखे सन्त रविदस जी की प्रतिमा को नायब तलसीलदार द्वारा हटाने हेतु कहा गया तो इसी बात पर नाराज होकर नामजद व 40 – 50 लोग पुरूष व महिला अज्ञात द्वारा एक राय होकर लाठी डण्डा से लैस होकर पुलिस बल के उपर ईट पत्थर फेकते हुए हमलावर होकर गाली गलौज देते हुए सरकारी कार्य मे बाधा पहुचाने लगे तथा जान से मारने की धमकी देने लगे उनके इस कृत्य से मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया कि सूचना पर मौके प्रभारी निरीक्षक मय हमराह फोर्स के साथ पहुंच कर किसी तरह से माहौल को शान्त कराया गया।

पुलिस ने इस मामले में धारा 147,148, 323, 336, 353, 332, 504, 506, 34 भादवि व 7 CLA ACT तहत मुकदमा दर्ज करके नामजद आरोपी 1.सुबाषराम पुत्र प्रभुराम, 2. राममिलन राम पुत्र रामराज, 3.मनोज पुत्र मिठाईलाल, 4.पिन्टू पुत्र मेवालाल, 5.सुशीला पत्नी राधेश्याम, 6.सुनीता पत्नी सुनील, 7.सुनीता पत्नी संजय. 8.अनारा पत्नी वाशुदेव निवासी वार्ड नं0 1 सरवरपुर थाना खेतासराय जनपद जौनपुर आज सरवरपुर खुटहन रोड के पास से गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर सम्बन्धित न्यायालय भेजा जा रहा है।

 

 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update