खेलो इंडिया – विद्यालय में कराया गया खेलकूद प्रतियोगिता, बच्चो के हुनर को देख दर्शक हैरान… पढ़िए ख़बर।

जौनपुर- मड़ियाहूं तहसील में स्थित एमिनेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल रायपुर जमालापुर के प्रांगण में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन। प्रतियोगिता में 7 से लेकर 12 तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया है। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने मैदान के रनर पर जलती मशाल को लेकर दौड़ लगाया।

मंगलवार को एमिनेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन जलती मशाल के साथ किया गया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि नवोदय विद्यालय मड़ियाहूं के प्राचार्य बाल कृष्ण रहे। वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के पूर्व मुख्य अतिथि ने सरस्वती के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर किया। उसके बाद छात्रों ने पीटी के माध्यम से मुख्य अतिथि का स्वागत किया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्राचार्य बालकृष्ण ने अपने हाथ में जलती खेल मशाल लेकर पूरे खेल रनर का चक्रमण कर किया। वार्षिक खेल प्रतियोगिता में कक्षा सात से लेकर इंटर तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया। उसके बाद प्रतियोगी छात्रों की 6 टीमों ने मुख्य अतिथि को रनर पर चलकर सलामी दिया।

अपने संबोधन में प्राचार्य बाल कृष्णा ने कहा कि खेल के माध्यम से छात्रों को सीखने का अवसर मिलता है। यही अवसर उनके जीवन का सबसे बड़ा गोल्डन बनता है। आज हर खेल भारत का विश्व स्तर पर खेला जाता है और प्रदेश और देश के खिलाड़ी उसमें प्रतिभाग कर विभिन्न प्रकार के मेडल को जीतकर अपने देश का गौरव बनाते हैं। हर विद्यालय को चाहिए कि अपने बच्चे को खेल के हर विधा को देश की संस्कृति मानकर सिखाएं और उन्हें ऊर्जावान बनाएं।

वार्षिक खेल प्रतियोगिता में कुल विद्यालय परिवार 12 प्रकार के खेलो को तीन दिवस में खेलवाया जाएगा। जिसमें कबड्डी, क्रिकेट, खो-खो, रिले, 100 से 200 मी. दौड़ समेत अन्य खेल खेले जाएंगे।

एमिनेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्रबंधक वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने सभी आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर शोभनाथ पाठक भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह, भाजपा विधानसभा प्रभारी डा.अजय सिंह, भीमसेन सिंह, श्री राम जानकी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सूर्यभान सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update