गड्ढे में तब्दील सड़क को लेकर नाराज लोगों ने किया प्रदर्शन, जौनपुर प्रयागराज मार्ग पर कई महीनों से क्षतिग्रस्त है सड़क
गड्ढे में तब्दील सड़क को लेकर नाराज लोगों ने किया प्रदर्शन,
जौनपुर प्रयागराज मार्ग पर कई महीनों से क्षतिग्रस्त है सड़क
रिपोर्ट-विक्की कुमार गुप्ता
मुंगराबादशाहपुर। जौनपुर प्रयागराज मार्ग पर स्थित नगर पालिका के पास सड़क पूरी तरीके से गड्ढे में तब्दील हो गई है।इससे नाराज लोगों ने शनिवार को सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया।
आक्रोशित लोगों का कहना था कि कई महीनों से या सड़क पूरी तरीके से जर्जर व गड्ढा में तब्दील है। भारी वाहनों का आना दिन भर लगा रहता है। जिससे पालिका द्वारा बिछाया गया पाइपलाइन भी लीकेज होने के कारण गड्ढे में पानी भर जाता है। जिससे लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सर्वाधिक परेशानी बुजुर्गों महिलाओं और स्कूली बच्चों को हो रही है।
जिम्मेदार अफसर और जनप्रतिनिधि जानकारी के बाद भी इस समस्या से बेखबर हैं। कई वर्षों से सड़क गड्ढे में तब्दील है रोजाना बाइक सवार अक्सर इस सड़क पर दुर्घटना का शिकार होते रहते हैं। उक्त मार्ग पर पांच महाविद्यालय एक दर्जन से अधिक इंटर कॉलेज और कई कोचिंग संस्थान भी स्थित है। कई बार छात्र-छात्राएं गड्ढे में सड़क है या फिर सड़क में गड्ढे हैं यह न समझ पाकर गिरकर चोटिल हो चुके हैं।
सड़क पर चार से पांच फिट का गड्ढा होने से व्यापारियों के व्यापार में काफी को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन सड़क पर बिखरे गिट्टी भारी वाहनों की वजह से चटकने से दुकानदार घायल हो रहे हैं।
गड्ढे सड़क में भारी वाहन चलने से पालिका द्वारा बिछाई के सिविल लाइन भी लीकेज होने से लोगों को गंदा पानी पीने के लिए मजबूर हैं। गड्ढा इतना काफी है कि गड्ढे में स्कूली वाहन फंस जा रहे हैं।
प्रदर्शन करने वालों में मनोज मोदनवाल, मुन्नू लाल केसरी, मो मुस्लिम, अनिल केसरवानी, दीपक मोदनवाल, जगदीश ,इकबाल अहमद, ब्रह्मदीन, पंचम लाल मौर्या, डॉ महमूद, डॉ इरशाद, जगदीश मोदनवाल, मो. सोनू ,अनिल, बबलू, गुलाब चंद साहू, चंचल मिश्रा व बैजनाथ साहू आदि लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 15 दिनों के अंदर उक्त जर्जर सड़क नहीं बनी तो हम मोहल्ला वासी सड़क पर उतरने के लिए मजबूर होंगे।