गर्लफ्रेंड से शादी नहीं कराई तो मां-बाप-भाई की हत्या: 16 साल का बेटा बोला-परिवार रोड़ा बन रहा था, सोते समय सबका गला रेत दिया

गर्लफ्रेंड से शादी नहीं कराई तो मां-बाप-भाई की हत्या:
16 साल का बेटा बोला-परिवार रोड़ा बन रहा था, सोते समय सबका गला रेत दिया
गाजीपुर में ट्रिपल हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया। मां बाप और बड़े भाई की निर्मम हत्या छोटे बेटे ने ही की थी। आरोपी छोटा बेटा प्रेमिका से शादी करना चाहता था। परिवार रोड़ा बन रहा था। इसलिए उसने प्लान बनाकर माता-पिता और बड़े भाई को सोते समय मार डाला। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल खुरपी बरामद कर ली।
एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि सोमवार रात नंदगंज थाना क्षेत्र के कुसम्हीकला गांव में एक परिवार के 3 लोगों की हत्या हुई थी। परिवार में सिर्फ 16 साल का एक बेटा बचा था। बेटे ने पुलिस को बताया था कि वारदात के वक्त वह गांव की एक शादी में गया था। रात को वापस आया तो सबकी खून से लथपथ लाश पड़ी थी।
मृतक के छोटे बेटे ने बताया कि मैं अपने गांव की एक लड़की से 2 साल से प्यार करता था। उससे शादी करने के लिए तैयार था। लड़की भी मुझसे बेहद प्यार करती थी और वह भी मुझसे शादी करने के लिए तैयार थी। लेकिन मेरे मां-बाप व मेरा भाई मुझे लड़की से शादी न करने के लिए दबाव बनाते थे। वारदात से एक दिन पहले भी उन लोगों द्वारा मुझे मारा-पीटा गया और मेरे मोबाइल को तोड़ दिया।
तभी से मैं इन लोगों को रास्ते से हटाने का मन बना लिया था। मैंने सोते समय एक-एक कर मां, बाप और भाई का गला काटकर हत्या कर दी। मेरा बाड़ा भाई रामाशीष कमरे में सो रहा था। जब उसकी गर्दन पर खुरपी से वार किया तो वह छटपटाते हुए कमरे से बाहर की ओर भागा, लेकिन सांस की नली कट जाने की वजह से वह गिर गया और उसकी मौत हो गई। इसके बाद खेत में खुरपी और खून से सने चाकू को फेंक दिया।