ग़ाज़ियाबाद पब्लिक स्कूल की दुहाई शाखा में आज क्रिसमस डे का आयोजन किया गया
ग़ाज़ियाबाद पब्लिक स्कूल की दुहाई शाखा में आज क्रिसमस डे का आयोजन किया गया
हिन्द 24 टी. वी,24दिसंबर 2024 गाजियाबाद: आज सोमवार को गाजियाबाद के मेरठ रोड पर गाजियाबाद पब्लिक स्कूल की दुहाई शाखा में क्रिसमस डे बड़ी हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ श्री एस. पी यादव द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर भावना यादव और एस. पी यादव मौजूद रहे, डॉक्टर भावना यादव ने कहा कि छात्राओं द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम प्रभु यीशु के जन्मदिन के यादों को ताजा करती है। वही मुख्य अतिथि एस.पी.यादव ने विद्यालय के बच्चों को प्रभु यीशु मसीह के योगदान के बारे बताया l
विद्यालय के छात्र छात्राओं ने सामूहिक नृत्य एवम गीत प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। स्कूल की संयोजक चारुशिखा ने बताया कि प्रभु यीशु मसीह का जन्म मरियम के द्वारा बेतलेहम के एक गरीब परिवार के गौशाला में हुआ था। कार्यक्रम का संचालन स्कूल हेड बॉय हर्ष और स्कूल हेड गर्ल दीपांशी द्वारा किया गया l इस मौके पर स्कूल की संयोजक चारुशिखा , पारुल, राधा सिंह , रिशु आनंद व अन्य विद्यालय के अध्यापक भी मौजूद रहे l
संपादक: राहुल वशिष्ठ