गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस की मदद से 4 वर्ष की गुमशुदा बच्ची के परिजनों को सिर्फ 2 घंटे में ढूंढकर बच्ची को परिजनों के सुपुर्द किया गया
गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस की मदद से 4 वर्ष की गुमशुदा बच्ची के परिजनों को सिर्फ 2 घंटे में ढूंढकर बच्ची को परिजनों के सुपुर्द किया गया
हिन्द 24 टी. वी 30 मार्च 2023 :गाजियाबाद : गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस की मदद से 4 वर्ष की गुमशुदा हुई बच्ची के परिजनों को सिर्फ 2 घंटे में ही ढूंढकर बच्ची को उसके परिजनों के हवाले किया
रात्रि करीब 07:15 सिद्धार्थ विहार डी.पी.एस ट्रैफिक प्वाइंट पर बहुत तेज बारिश और आंधी आ रही थी, तभी एक ई- रिक्शा वाला एक 4 साल की लड़की को लेकर डी.पी.एस ट्रैफिक पॉइंट पर तैनात हेड कांस्टेबल विक्रम गिरी के पास आया और कहने लगा कि सर यह लड़की गुम हो गयी है और इस बच्ची को अपने घर के बारे में कुछ नहीं पता|
हेड कांस्टेबल विक्रम गिरी ने बच्ची को अपने पास बिठाया और इसकी सूचना तुरंत अपने ट्रैफिक कंट्रोल को दी, सूचना पाते ही मौके पर पुलिस की मोबाइल गाड़ी संख्या यू.पी 14 ए.डी 7722 डी.पी.एस ट्रैफिक पॉइंट पर पहुंच गई|
पुलिस मोबाइल गाड़ी में आए एस.आई विजेंदर यादव ने बच्ची से उस के माता पिता के बारे में पूछा तो,बच्ची अपने पिता का नाम भी नहीं बता पा रही थी और कह रही थी कि हम अलीगढ़ के रहने वाले हैं, बच्ची ने अपना नाम सौम्या बताया |
पुलिस ने जब पता लगाया तो बच्ची के परिजन गाजियाबाद के थाना नंद ग्राम के अंतर्गत सिहानी गांव की रहने वाले है और बच्ची के पिता का नाम महेश है |
बच्ची के पिता महेश ने बताया कि हम दोनों पति-पत्नी काम पर जाते हैं और जब हम घर पर आए तो पता चला कि हमारी बच्ची घर पर है ही नही |
पुलिस ने बच्ची को उसके परिजनों को हवाले किया, बच्ची को देखकर बच्ची के माता-पिता बहुत खुश हुए और उनकी आंखों में खुशी के आंसू आ गए |
बच्ची के परिजनों ने पुलिस को बहुत-बहुत धन्यवाद कहां | बच्ची भी अपने माता-पिता के पास पहुंच कर बहुत खुश हुई |
संवादाता :राहुल वशिष्ठ