गाजियाबाद के कौशाम्बी में शराब के ठेके के बाहर खुले में पी जाती है शराब,अवैध दुकानों ने भी क्या हुआ है अतिक्रमण
गाजियाबाद के कौशाम्बी में शराब के ठेके के बाहर खुले में पी जाती है शराब,अवैध दुकानों ने भी क्या हुआ है अतिक्रमण
सुमित सोरेन की रिपोर्ट
हिन्द 24 टी. वी 15 फरवरी 2022, :गाजियाबाद के कौशांबी में शराब की दुकान के बाहर खुले में पीते हैं लोग दारू, दिल्ली से सटे इस इलाके में शराबी दिन भर खुले में दारू के जाम छलकाते हैं,
जब हमारी न्यूज़ की टीम जब उस जगह गई तो देखा कि वहां खुले में शराब पीने वालों की कतार सी लगी हुई है और ये लोग दिनभर वहां लड़ाई झगड़ा करते हैं और वहां से गुजरने वाले लोग जो दिल्ली में अपने कामकाज के लिए आते जाते हैं उन लोगों को काफी मुश्किलें होती है
साथ ही साथ शराब की दुकान के बाहर अवैध रूप से कई दुकानें खुली हैं जिसमें शराब पीने वाले लोग वहां से खाने का सामान लेकर वहीं दारु पीने लगते हैं,
इस मामले में जब हमने थाना कौशांबी पुलिस चौकी के प्रभारी से संपर्क किया तो पुलिस ने वहां आकर उन लोगों को वहां से भगाया,
परंतु वहां के कुछ लोगों ने बताया कि गाजियाबाद नगर निगम द्वारा इनपर कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जाती है,
और यह लोग इस जगह पर अतिक्रमण करके बैठे हैं,
गाजियाबाद नगर निगम की ऐसी क्या मजबूरी है जो इन अवैध दुकानों को हटाया नहीं जाता है या निगम की मिलीभगत से ही यह अवैध दुकानें लगी हुई है,
अब देखना यह होगा कि क्या जानकारी होने के बाद भी क्या इन अवैध दुकानों पर कोई कार्यवाही होती है या नही।