गाजियाबाद पब्लिक स्कूल इंटरनेशनल दुहाई में वार्षिक दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन किया गया

  • गाजियाबाद पब्लिक स्कूल इंटरनेशनल दुहाई में वार्षिक दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन किया गया

हिन्द 24 टी. वी , गाजियाबाद: 06 अप्रैल 2025 गाजियाबाद पब्लिक स्कूल इंटरनेशनल दुहाई में दिनांक 5 अप्रैल 2025 को वार्षिक दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें मॉन्टेसरी वन , मॉन्टेसरी टू , मॉन्टेसरी थ्री के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा अभिभावकों का मन मोह लिया कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण स्वागत गान की मनमोहक प्रस्तुति रही l

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री एस.पी यादव जी ने छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए प्रेरणादायक संबोधन में विद्यार्थियों को मेहनत ईमानदारी और निष्ठा से जीवन में आगे बढ़ने की सीख दीl ईमानदारी से भरपूर जीवन हमारे जीवन के आखिरी क्षण तक काम आता है और वह हमें एक सम्मानजनक जीवन जीने के लिए प्रोत्साहित करता है, और हमें अपने हर कार्य को अपना कर्तव्य मानकर बड़ी ही निष्ठा पूर्वक अपनी पूरी लगन और ईमानदारी से करना चाहिए। इस अवसर पर छात्रों और अभिभावकों को विभिन्न प्रकार के पुरस्कार वितरित किए गए l

कार्यक्रम का समापन समन्वयक श्रीमती चारु शिखा जी ने छात्रों को आशीर्वाद और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षा केवल डिग्री नहीं बल्कि समाज में बदलाव लाने का माध्यम है, शिक्षा से ही हम एक सभ्य और उन्नत समाज का निर्माण कर सकते हैं और जब उन्नत और शिक्षित समाज होगा तो हमारे देश का विकास भी होगा और हमारे देश का नाम विश्व में रोशन भी होगा, शिक्षा ही इंसान को समाज में महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त करने में सहयोग करती है, शिक्षा से ही हमारे अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और शिक्षा ही हमको समाज में अपना एवं अपने परिवार का नाम रोशन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने अभिभावकों का भी आभार व्यक्त किया कि उनके सहयोग पर ही किसी कार्यक्रम की सफलता निर्भर करती है l कार्यक्रम का मंच संचालन तेजस्विनी शर्मा और अंजली पटवाल द्वारा किया गया l
इस अवसर पर निशा,पारुल, रिशु,राधा , प्रियंका त्यागी आदि शिक्षकगण मौजूद रहे l

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update