गेंदा के फूलों का इस्तेमाल बालों की हेल्दी ग्रोथ के लिए जानिए कैसे करना है
इन दिनों गेंदे के फूल निकलने शुरू हो गए हैं। मां कहती है कि गेंदे के फूल का प्रयोग कई स्वास्थ्य समस्याओं को खत्म करने के लिए सदियों से किया जाता रहा है। इसमें मौजूद पोषक तत्व बालों को भी मजबूत बनाते हैं। यदि आप अपने बालों पर नियमित रूप में गेंदे के फूल का प्रयोग करती हैं,
अब तो आपके बालों की कई समस्याएं दूर हो सकती हैं। तो फिर बिना देर किए जानिए कैसे करना है बालों के लिए गेंदे के फूल का इस्तेमाल गेंदा के फूल से तैयार मास्क या स्प्रे बालों के लिए कितना असरकारक है, यह जानने के लिए हमने बात की डेजलिंग ब्यूटी की ऑनर और स्किन एंड हेयर एक्सपर्ट अमिता पठानिया से।
पोषक तत्वों से भरपूर गेंदे के फूल
अमिता बताती हैं, “कैरोटीन और कैरोटीनॉयड कंपाउंड होने के कारण गेंदे के फूलों का रंग पीला होता है। इनमें कई औषधीय गुण होते हैं। गेंदे के फूल में विटामिन ए, विटामिन बी, मिनरल्स और एंटीऑक्सिडेंट मौजूद होते हैं, जो हेयर ग्रोथ में मदद करते हैं। यह एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगल भी होता है। इसलि संक्रमण के कारण होने वाले हेयर फॉल को यह रोक देता है।
बालों की समस्याओं को जड़ से खत्म करता है गेंदा
“प्रदूषण, स्वस्थ खान-पान की कमी, या खराब जीवनशैली के कारण बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं। गेंदा इन समस्याओं को खत्म कर बालों की प्राकृतिक चमक लौटाता है।’
1 रूखे बेजान बालों के लिए
गेंदा स्कैल्प और हेयर फॉलिकल्स पर असर करता है, जिससे बाल मुलायम और शाइनी हो जाते हैं।
कैसे करें प्रयोग
- गेंदे के एक फूल की पंखुड़ी तोड़ लें।
- इसमें मैश किया हुआ 1 केला और 1 टेबल स्पून मेथी पाउडर मिला लें।
- तीनों को एक साथ पीस लें।
- इसमें एक टी स्पून अल्मंड ऑयल मिला लें।
- अब इस हेयर मास्क को अच्छी तरह स्कैल्प और हेयर फॉलिकल्स में लगा लें।
- आधे घंटे बाद शैंपू से साफ कर लें।
कैसे करें प्रयोग
- मीडियम साइज के 2 गेंदे के फूल की पंखुड़ियों को तोड़ लें।
- लो फ्लेम पर 2 कप गर्म पानी में इन पंखुड़ियाें को उबाल लें।
- इसमें 1 टी स्पून नीम का तेल और 1 टी स्पून टी ट्री ऑयल मिला लें।
- इसे एक स्प्रे बॉटल में बंद कर बालों और स्कैल्प पर छिड़काव करें।
- चाहें तो ब्रश से भी इसे लगा सकती हैं।
- आधे घंटे बाद बालों को साफ कर लें।