गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया जौनपुर,युवक की हत्या, तीन माह पूर्व उसके पिता को भी उतारा गया था मौत के घाट

गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया जौनपुर,युवक की हत्या, तीन माह पूर्व उसके पिता को भी उतारा गया था मौत के घाट

जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कयार गांव में बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर एक युवक को मौत के घाट उतार दिया। सरेराह हुई हत्या से पूरा इलाका थर्रा उठा है। बताया जा रहा है कि मृतक के पिता की तीन माह पूर्व ही गांव में ही उसे गोलियों से भुन दिया गया था। सूचना मिलते ही इलाके की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तनाव को देखते हुए गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार सराख्वाजा थाना क्षेत्र के कयार गांव के निवासी अब्दुल्ला पुत्र स्वर्गीय एजाज कयार बाजार में सामान लेने गया हुआ था। वह बाजार से वापस लौट रहा था इसी बीच बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर फरार हो गये। गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका दहल गया। परिजन उसे अस्पताल ले गये जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह मनहूस खबर मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।

परिजनो ने बताया कि जमीन को लेकर रंजिशवस तीन माह पूर्व पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और अब पुत्र की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई। थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है अज्ञात बदमाशों की तलाश की जा रही है।

About Author

3 thoughts on “गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया जौनपुर,युवक की हत्या, तीन माह पूर्व उसके पिता को भी उतारा गया था मौत के घाट

  1. Hi i think that i saw you visited my web site thus i came to Return the favore Im attempting to find things to enhance my siteI suppose its ok to use a few of your ideas

  2. I loved as much as youll receive carried out right here The sketch is tasteful your authored material stylish nonetheless you command get bought an nervousness over that you wish be delivering the following unwell unquestionably come more formerly again since exactly the same nearly a lot often inside case you shield this hike

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update