गौराबादशाहपुर में मुठभेड़: दो बदमाश गोली लगने से घायल, तीन गिरफ्तार
पुलिस ने तमंचा, कारतूस, ढाई लाख नकदी और चार पहिया वाहन किया बरामद
बदमाशों पर प्रतापगढ़, वाराणसी व फूलपुर में दर्ज हैं कई संगीन मुकदमे
गौराबादशाहपुर (जौनपुर)। केराकत एसओजी और गौराबादशाहपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार को धरसंड गांव के पास बाईपास पर बड़ी कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गोली मारकर घायल कर दिया, जबकि तीन अन्य बदमाशों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से दो तमंचे, जिंदा कारतूस, एक चार पहिया वाहन और ढाई लाख रुपये नकद बरामद किए हैं।
सीओ केराकत अजीत कुमार रजक ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ शातिर अपराधी गौराबादशाहपुर क्षेत्र के धरसंड गांव के पास बाईपास पर एक चार पहिया वाहन में सवार होकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर बदमाशों को चारों तरफ से घेर लिया।
पुलिस ने जब बदमाशों को आत्मसमर्पण करने को कहा, तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें दो बदमाशों को पैरों में गोली लगी। घायल बदमाशों की पहचान महेंद्र मौर्य निवासी चांदा (सुल्तानपुर) और चंदन सेठ निवासी जौनपुर के रूप में हुई है। मौके से पकड़े गए तीन अन्य बदमाशों के नाम राज सोनी, सूरज और ऋषि साहू हैं, जो सभी जौनपुर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले हैं।
घायलों को उपचार के लिए तत्काल सीएचसी चोरसंड भेजा गया। सीओ ने बताया कि इन बदमाशों पर प्रतापगढ़, वाराणसी और फूलपुर थाना क्षेत्रों में लूट, छिनैती, आर्म्स एक्ट समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। बरामद नकदी के संबंध में पूछताछ की जा रही है कि यह कहां से आई और किस उद्देश्य से लाई गई थी।
घटनास्थल से बरामद चार पहिया वाहन की भी जांच की जा रही है कि यह चोरी का है या किसी अन्य वारदात में प्रयुक्त हुआ है। पुलिस अब सभी आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी हुई है। फिलहाल पकड़े गए सभी बदमाशों से पूछताछ जारी है। पुलिस पूरे नेटवर्क को खंगालने में लगी हुई है कि आखिर इनका गिरोह किन-किन जिलों में सक्रिय है और किन वारदातों को इन्होंने अंजाम दिया है।
मुख्य बरामदगी:
- दो देसी तमंचे
- दो जिंदा कारतूस
- चार पहिया वाहन
- ₹2.5 लाख नकद
