घाघरपुर में महिला पत्रकार से अभद्रता करना पड़ा महंगा, प्रधान का बेटा गिरफ्तार

घाघरपुर में महिला पत्रकार से अभद्रता करना पड़ा महंगा, प्रधान का बेटा गिरफ्तार
सुरेरी (जौनपुर)।
रामपुर विकासखंड अंतर्गत घाघरपुर गांव के ग्राम प्रधान राम शिरोमणि राजभर एवं उनके बेटे सूरज राजभर द्वारा महिला पत्रकार से की गई अभद्रता का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। माननीय न्यायालय ने सुनवाई के बाद चेतावनी देकर आरोपी को जमानत पर रिहा किया, जिसके बाद ग्राम प्रधान बेटे संग घर लौटे और राहत की सांस ली।
क्या है पूरा मामला?
घटना दो दिन पूर्व की है जब दैनिक भास्कर डिजिटल की महिला पत्रकार अर्चना मिश्रा विकास कार्यों को लेकर रिपोर्टिंग के सिलसिले में घाघरपुर गांव पहुंची थीं। पत्रकार द्वारा विकास कार्यों पर सवाल पूछने पर ग्राम प्रधान राम शिरोमणि राजभर एवं उनके पुत्र सूरज ने न केवल अभद्र व्यवहार किया, बल्कि सूरज राजभर ने समाचार प्रकाशित करने पर जान से मारने की धमकी भी दे डाली।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में
महिला पत्रकार के साथ हुए दुर्व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। मामले की गंभीरता को देखते हुए सुरेरी थानाध्यक्ष ने स्वयं संज्ञान लेते हुए पीड़िता से संपर्क किया और उसकी लिखित तहरीर के आधार पर आरोपी सूरज राजभर को गिरफ्तार कर थाने ले आए।
न्यायालय में पेशी के साथ जमानत
शाम होते-होते आरोपी का चालान मड़ियाहूं एसडीएम न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। मामले की सुनवाई करते हुए एसडीएम ने आरोपी को भविष्य में पत्रकारों के साथ किसी भी प्रकार की अभद्रता न करने की चेतावनी देते हुए जमानत मंजूर कर ली।
पत्रकार सुरक्षा को लेकर उठे सवाल
यह घटना एक बार फिर पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर रही है, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में, जहां पत्रकारों को कई बार दबंगई का सामना करना पड़ता है। महिला पत्रकार के साथ हुई इस घटना ने मीडिया जगत में रोष पैदा कर दिया है।