चोरी की वारदात: चौकी कला गाँव में लाखों की चोरी, नगदी व आभूषण ले उड़े चो

Oplus_16908288
चोरी की वारदात: चौकी कला गाँव में लाखों की चोरी, नगदी व आभूषण ले उड़े चो
जौनपुर (मीरगंज): क्षेत्र के चौकी कला गाँव में सोमवार रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के आभूषण व नगदी पर हाथ साफ कर दिया। वारदात के समय घर के सदस्य बरामदे में सो रहे थे, जबकि चोर छत के रास्ते घर में दाखिल हुए और अलमारी तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद पूरे गाँव में दहशत का माहौल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चौकी कला गाँव निवासी प्रेमा देवी पत्नी स्वर्गीय जीत नारायण यादव के घर सोमवार रात अज्ञात चोरों ने घुसपैठ की। उस समय बारिश हो रही थी और परिवार के लोग बरामदे में सो रहे थे। चोर छत के सहारे घर में घुसे और चार लोहे की पेटियों को छत पर लाकर तोड़ डाला। पेटियों में रखी करीब ₹20,000 नगद व सोने के जेवरात चुराकर फरार हो गए।
चोरी गए आभूषणों में दो सोने की चैन, सोने की बाली, मांग टीका, हार व सोने की अंगूठी शामिल है। सुबह जब परिजनों की नींद खुली तो घर का सामान बिखरा हुआ था और पेटियां टूटी मिलीं। इसके बाद परिजनों ने तत्काल मीरगंज थाने को सूचना दी।
सूचना मिलते ही मीरगंज थानाध्यक्ष विनोद अंचल दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की गहन जांच-पड़ताल की। पीड़ित परिवार द्वारा दी गई लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश में जुट गई है।
गांव वालों का कहना है कि इलाके में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, जिससे लोगों में भय और असुरक्षा की भावना है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाने व जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है।
जाँच जारी, ग्रामीणों में रोष:
घटना के बाद ग्रामीणों में नाराज़गी देखी गई। उनका कहना है कि पुलिस गश्त नहीं होने की वजह से चोरों के हौसले बुलंद हैं। अब देखना यह होगा कि पुलिस इस बड़ी चोरी का खुलासा कब तक कर पाती है।