चोरी के मुकदमे में वांछित चार अभियुक्त गिरफ्तार, पीतल–स्टील के बर्तन व बोलेरो वाहन बरामद
मड़ियाहूँ (जौनपुर)।
थाना मड़ियाहूँ पुलिस ने चोरी के एक मामले में वांछित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पीतल व स्टील के बर्तन, नकदी तथा चोरी में प्रयुक्त महिन्द्रा बोलेरो वाहन बरामद किया है।
क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के पर्यवेक्षण में थाना मड़ियाहूँ पुलिस टीम ने थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु.अ.सं. 569/25, धारा 305(ए)/331(4) बीएनएस के अंतर्गत वांछित अभियुक्त राजेश कुमार गौतम उर्फ पुजारी, राज यादव एवं संजय सरोज को ग्राम मईडीह पुलिया से गिरफ्तार किया। वहीं, मुकदमे में प्रकाश में आए अभियुक्त सुमित मिश्रा को दिनांक 27 दिसम्बर 2025 को समय 11:20 बजे ग्राम जमालपुर (मलिकानपुर मोड़) से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार अभियुक्तों के कब्जे से दो बोरियों में रखे 04 परात पीतल, 04 हण्डा पीतल, 02 थार पीतल, 01 कल्छुल पीतल, 04 लोटा स्टील, 05 थाली स्टील, 01 कल्छुल स्टील, चिटबंदी नकद कुल 3,700 रुपये व 350 रुपये तथा चोरी में प्रयुक्त महिन्द्रा बोलेरो वाहन संख्या UP62 BE 8284 बरामद किया गया।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह सहित थाना मड़ियाहूँ के अन्य अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे।
पुलिस द्वारा मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।


