छठ पूजा की तैयारी: उप जिलाधिकारी ने तालाब का निरीक्षण किया, साफ-सफाई और वैकल्पिक व्यवस्था के निर्देश
रामपुर,जौनपुर : आगामी छठ महापर्व को लेकर नगर पंचायत रामपुर में तैयारियां जोरों पर हैं। इसी क्रम में शनिवार को मड़ियाहूं के उप जिलाधिकारी नवीन कुमार ने नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित परंपरागत छठ घाट और तालाब का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तालाब में गंदगी और जलभराव की समस्या देखने को मिली, जिस पर उन्होंने तत्काल नगर पंचायत अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

तालाब की सफाई में कठिनाई देखते हुए, उप जिलाधिकारी के निर्देश पर तालाब के बगल में जेसीबी मशीन से गड्ढा खोदकर उसमें प्लास्टिक की शीट बिछाई जा रही है। इसके बाद समरसेबल पंप से स्वच्छ पानी भरकर श्रद्धालुओं के लिए वैकल्पिक छठ घाट तैयार किया जा रहा है। इसी अस्थायी तालाब में महिलाएं छठ पूजा के अवसर पर सूर्य को अर्घ्य देंगी।

निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार, अधिशासी अधिकारी कुंवर गौरव सिंह, तथा वरिष्ठ लिपिक मनीष कुमार मिश्रा,मंडल महामंत्री रमेश दुबे, आशुतोष उर्फ शनि दुबे भी मौजूद रहे। उप जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि छठ पूजा से पूर्व घाटों की पूर्ण सफाई, रोशनी, बैरिकेडिंग एवं सुरक्षा के पर्याप्त इंतज़ाम सुनिश्चित किए जाएं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

नगर पंचायत प्रशासन ने बताया कि छठ पर्व के अवसर पर पारंपरिक रूप से बड़ी संख्या में महिलाएं और श्रद्धालु इस तालाब पर सूर्य उपासना के लिए पहुंचते हैं। प्रशासन की ओर से व्यवस्था को अंतिम रूप देने का कार्य जारी है।

