छात्रा स्वर्णिमा यादव बनीं एक दिन की थानाध्यक्ष
मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत जफराबाद पुलिस का अनूठा प्रयोग
जौनपुर, जफराबाद। प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति फेज 5.0 अभियान के तहत बालिकाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से बुधवार को चंद्रेज सिंह चिल्ड्रेन एकेडमी भुवालापट्टी जगदीशपुर की इंटरमीडिएट की छात्रा स्वर्णिमा यादव को एक दिन के लिए जफराबाद थाने का थानाध्यक्ष बनाया गया।
थाने का चार्ज संभालने के बाद स्वर्णिमा यादव ने जनसुनवाई करते हुए फरियादियों की समस्याएँ सुनीं। इस दौरान उनके साथ थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ला व एसआई मिथिलेश कुमारी मौजूद रहीं।
महिला उत्पीड़न और जमीन विवाद पर दिए निर्देश
जनसुनवाई में पहली शिकायत अनिता देवी पत्नी स्व. लाल मोहन निवासी सुल्तानपुर की पारिवारिक उत्पीड़न से संबंधित थी। स्वर्णिमा यादव ने हल्का प्रभारी को मौके पर पहुँचकर जांच व आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
दूसरी शिकायत अनिता पत्नी सुशील कुमार निवासी लाड़नपुर की भूमि विवाद से जुड़ी थी, जिस पर भी संबंधित विभाग को तत्काल कार्रवाई करने का आदेश दिया गया।
यातायात नियमों का पालन कराने पर दिया जोर
एक दिवसीय थानाध्यक्ष बनी छात्रा ने थाने के बाहर यातायात व्यवस्था का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने चारपहिया और दुपहिया वाहनों को रोककर ड्राइवरों को नियमों के पालन की सख्त हिदायत दी।
नियम तोड़ने वाले एक बाइक सवार (पल्सर) को बिना हेलमेट एवं वाहन कागजात न होने पर ₹2000 का ऑनलाइन चालान करा कर कार्रवाई की मिसाल भी पेश की।
महिला हेल्प डेस्क व सीसीटीएनएस का निरीक्षण
उन्होंने थाना परिसर में महिला हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस (Crime & Criminal Tracking Network & Systems) की कार्यप्रणाली तथा अपराध रजिस्टर का भी निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त की।
आईएएस बनने का सपना
एक दिवसीय दायित्व निभाने के बाद अपने अनुभव साझा करते हुए स्वर्णिमा यादव ने बताया—बहुत अच्छा और गर्व महसूस हो रहा है। यह मेरे लिए प्रेरणादायक अवसर है। मैं आईएएस बनने के लिए पढ़ाई कर रही हूँ और समाज की सेवा करना चाहती हूँ।”

