थाना जफराबाद पुलिस ने चोरी के मामले में दो शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, चोरी का सामान व बाइक बरामद
जौनपुर।
थाना जफराबाद पुलिस टीम ने चोरी के एक मामले में वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का सामान व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है। यह कार्रवाई क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 26 दिसंबर 2025 को ग्राम धनेजा निवासी श्रवण कुमार चौबे ने थाना जफराबाद में तहरीर देकर बताया कि पाही पर खड़ी उनकी महेन्द्रा ट्रैक्टर (265 मॉडल) से अज्ञात चोरों द्वारा बैटरी चोरी कर ली गई है। तहरीर के आधार पर थाना जफराबाद पर मु0अ0सं0 292/2025 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
मुकदमे की विवेचना के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस ने नेवादा अंडरपास के पास चेकिंग के दौरान दिनांक 26.12.2025 की रात लगभग 11.55 बजे दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में सुरेश चौहान पुत्र नरेन्द्र चौहान निवासी सलखापुर थाना लाइनबाजार तथा रविन्द्र चौहान पुत्र रामसिंह चौहान निवासी धनेजा थाना जफराबाद शामिल हैं।
पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से एक बैटरी, दो सीलिंग फैन, छह सीलिंग फैन ब्लेड, चिटबंदी के 540 व 630 रुपये नकद तथा चोरी की घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल संख्या UP62 CR 9418 बरामद की है।
पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि उन्होंने 25 दिसंबर की भोर में ग्राम धनेजा से ट्रैक्टर की बैटरी चोरी की थी। इसके अलावा उन्होंने 19 या 20 दिसंबर को थाना जलालपुर क्षेत्र अंतर्गत विशुनपुर मझवारा पंचायत भवन से दो सीलिंग फैन चोरी किए थे तथा पहचान से बचने के लिए वहां लगे सीसीटीवी कैमरे व तार को क्षतिग्रस्त कर दिया था। अभियुक्तों ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर, मनहन से फ्रीज, साउंड सिस्टम और माइक चोरी करने की घटना में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है, जिसे बेचकर प्राप्त रुपये आपस में बांट लिए गए थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना जफराबाद व थाना जलालपुर में पूर्व से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस द्वारा अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल, वरिष्ठ उपनिरीक्षक जयदीप, उपनिरीक्षक राधेश्याम सिंह, विजय प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल सुधीर दूबे तथा कांस्टेबल संदीप कुमार, कृष्ण कुमार सिंह और राकेश गौड़ शामिल रहे।
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय चोर गिरोह का पर्दाफाश हुआ है, जिससे स्थानीय नागरिकों ने राहत की सांस ली है।


