जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष संत पंकज जी महाराज का सत्संग समारोह, रामपुर में हुआ संपन्न
– फतनपुर गांव में भक्ति, सदाचार और शाकाहार का संदेश; मद्यनिषेध पर जोर, आत्म कल्याण की प्रेरणा
रामपुर (जौनपुर), 30 सितम्बर।
जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष संत पंकज जी महाराज इन दिनों जौनपुर जनपद में गहन सत्संग यात्रा पर हैं। इस क्रम में वे रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नेवादा हाजीपुर नहर पुलिया के पास स्थित ग्राम फतनपुर में कल सायंकाल पहुंचे, जहां आज भव्य सत्संग समारोह का आयोजन किया गया।

संत पंकज जी महाराज ने अपने प्रभावशाली प्रवचन में कहा कि गृहस्थ आश्रम सबसे उत्तम आश्रम है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे मेहनत और ईमानदारी से जीविका अर्जित करें और थोड़ा समय निकालकर भगवान की भक्ति करें, जिससे आत्मा का कल्याण संभव है।

उन्होंने कहा, “हर व्यक्ति ने जन्म से पहले भगवान से भजन का वादा किया था, लेकिन संसार के आकर्षण में पड़कर वह सब भुला दिया गया। मृत्यु समीप आने पर भी व्यक्ति इसी संसार से छूटने के डर में रहता है, जबकि यह जीवन आत्मा की मुक्ति का अवसर है।”
हिंसा, अपराध और अशुद्ध खान-पान को उन्होंने समाज के पतन का मूल बताया और लोगों से शाकाहारी जीवन अपनाने, मद्यपान से दूर रहने तथा स्त्रियों के प्रति सम्मानभाव रखने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि “अपने द्वारा निर्मित मंदिर को हम साफ रखते हैं, लेकिन भगवान द्वारा बनाए गए मानव मंदिर में मांस और शराब डालते हैं — यह घोर पाप है और इसकी सजा भोगनी पड़ती है।”

विशेष उल्लेख: बरदानी मंदिर और आगामी वार्षिक भंडारा
संत पंकज जी महाराज ने जानकारी दी कि मथुरा में आगरा-दिल्ली बाईपास पर स्थित “बरदानी मंदिर”, जो कि पूज्य बाबा जयगुरुदेव जी महाराज द्वारा बनवाया गया है, एक अनूठा स्थल है। यहां बुराइयों को चढ़ाने से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
उन्होंने बताया कि यहां 28 नवम्बर से 2 दिसम्बर 2025 तक दादा गुरु जी का 77वां पावन वार्षिक भंडारा सत्संग मेला आयोजित किया जाएगा, जिसमें श्रद्धालुओं से सहभागिता का आह्वान किया गया।
जनजागरण यात्रा का अगला पड़ाव
कार्यक्रम के उपरांत जयगुरुदेव संगत की जनजागरण यात्रा अगली कड़ी में रसुलहा फतुहीखुर्द (थाना बरसठी) के लिए प्रस्थान कर गई, जहां आगामी सत्संग समारोह कल दोपहर 12 बजे आयोजित होगा।
उपस्थित गणमान्य और संगत
इस अवसर पर स्थानीय संगत में शामिल थे:
ऋषिदेव श्रीवास्तव, बालेन्द्र मिश्र, कल्लन यादव, नन्हेलाल यादव, बंटी, विनय मिश्रा
तथा सहयोगी संगत रायबरेली से: सतीश सिंह, संत शरण यादव आदि।
कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन द्वारा शांति व्यवस्था में सहयोग प्रदान किया गया।
(कल्लन यादव)
अध्यक्ष, जयगुरुदेव संगत
विकासखंड रामपुर, जिला जौनपुर
📞 मो. 9506903496
