जय श्री श्याम के जयकारे से गूंज उठा जनकपुरधाम

श्री श्याम अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव का अष्टम आयोजन नेपाल के जनकपुरधाम में धूम-धाम के साथ सम्पन्न

नेपाल के जनकपुरधाम में श्याम प्रेमियों का ढोल-नगाड़े व पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत

बंगाल मिरर, जनकपुर(संवाददाता): श्री श्याम अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव का अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव का आयोजन माता सीता के मायके जनकपुर धाम (नेपाल) में शनिवार देर शाम को बड़े ही धूमधाम के साथ संपन हुआ। श्री श्याम अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव 13 महीना 13 मंदिर 13 दिन बाबा श्याम के नाम का आयोजन पश्चिम बंगाल के आसनसोल से पधारे श्याम बाल मंडल के 200 श्याम प्रेमियों की टोलीयो के द्वारा किया गया। अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव के लिए भारत से नेपाल पहुंचे श्याम प्रेमियों का श्री श्याम मंदिर कमिटी जनकपुरधाम (नेपाल)के सदस्यों के द्वारा श्याम प्रेमियों का ढोल-नगाड़े व पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत किया गया इस दौरान श्याम प्रेमियों के द्वारा श्याम बाबा के जयकारों से मंदिर प्रांगण गूंज उठा।

अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव के भव्य आयोजन के बारे में अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव के मीडिया प्रभारी रोशन शर्मा ने बताया कि श्री श्याम अंतरराष्ट्रीय महोत्सव 13 महीना 13 मंदिर 13 दिन बाबा श्याम के नाम का गुणगान हम सभी श्याम प्रेमियों के द्वारा मिलकर भारतवर्ष के अलग-अलग श्री श्याम मंदिरों के साथ ही विदेश जनकपुर (नेपाल) के श्याम मंदिर में जा कर बाबा श्याम का भव्य गुणगान किया गया। इस दौरान कोलकाता से सुगंधित फूलों से बाबा श्याम का भव्य श्रृंगार कर मंदिर परिसर को आकर्षक फूलों व रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया था जो श्याम प्रेमियों के बीच आकर्षण का केन्द्र था बाबा श्याम की किरपा से श्री श्याम अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव का अष्टम उत्सव धूम-धाम के साथ जनकपुरधाम (नेपाल) में संपन्न हुआ। रोशन शर्मा ने कहा कि श्री श्याम अंतरराष्ट्रीय महोत्सव के आयोजन को लेकर राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पत्र के माध्यम से शुभकामना संदेश देते हुए हर्ष व्यक्त किया और खाटू वाले श्याम बाबा के प्रति गहरी आस्था प्रकट करते हुए कहा कि कीर्तन करने से श्रद्धालुओं में अध्यात्मिक आस्था के साथ सामाजिक समरसता का संचार होता है।

 

श्री श्याम अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव के सदस्यों व मनीष घेड़ियां (हेमू) ने श्री श्याम मंदिर कमिटी के ललित बजाज, मारवाड़ी सेवा समिति के अध्यक्ष को सम्मानित कर विशेष आभार व्यक्त किया।

इस दौरान बाबा श्याम का भव्य श्रृंगार,छप्पन भोग,पान भोग,सवामणी, भंडारा किया गया। इस अवसर पर

भजन गायक आशीष केडिया ने गणेश वंदना गा कर कीर्तन प्रारम्भ किया। जनकपुर श्याम मंदिर कमिटी के अनिल अग्रवाल व प्रमोद कुमार शाह ने “कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आणो है” सत्यम गड़ोडिया ने”आजा आजा रे सवारियां तेरा लड़ लाडवागा” शिल्पांचल के कण्ठ करिश्माई सुभाष भोजगडिया ने “श्याम तन्न घरा ले चालू रे पतली सी पीताम्बरी में सिया म रेलो रे” अनूप चोखानी व आशीष केडिया ने”साथी हमारा कौन बनेगा तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा” अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव सबसे प्रिय भजन गायक चिंटू अग्रवाल ने “मेरे गिरधर तेरा सहारा है मेरी नैया का तू किनारा है” विशाल विशाल मावड़िया,विजय गोयल,रोहित खाटूवाला ने अनेक भजनो की प्रस्तुति पर श्याम भक्त भाव विभोर होकर झूम उठे।

श्री श्याम अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव के अनूप सराफ,विशाल शर्मा,विकाश गुप्ता अंकित अग्रवाल,रौनक अग्रवाल,रोहित चौधरी, मोहित संथोलिया, निथिल अग्रवाल सहित संस्था के सभी सदस्यो ने अहम भूमिका निभाई।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update