जलालपुर – अजगर पकड़ कर ग्रामीणों ने किया वन विभाग के हवाले
रिपोर्ट – मनोज कुमार सिंह
जलालपुर क्षेत्र के मझगवां कला गाँव में बुधवार को विनय सिंह के सैकड़ों वर्ष पुराने कच्चे मकान में जो इस समय खण्डहर हो गया है ।
उसमें अजगर दिखाई दिया तो गाँव के नेपाली सिंह , मोनू सिंह , अंकित सिंह , विनय सिंह , राजू सिंह , तेजू तथा बन्टी सिंह ने साहस का परिचय देते हुए बड़ी मसक्कत के बाद किसी तरहदेर रात्रि में बिल में से बाहर निकालकर पकड़ लिया और बोरी में भर कर लिया ।
उसके बाद वन विभाग के रेंजर एस पी पाण्डेय को सूचना दिया । तो रेंजर ने अपने विभाग के ही फूलचंद को भेजा । तो ग्रामीणों ने पकड़े हुए अजगर को फूलचंद के हवाले कर दिया ।