समस्या ये है गुड़गांव में या बेंगलुरु में जिस तरह से अर्बन एक्सपेंशन हो रहा है और आईटी हब बन रहे हैं तो उसमें खाली इकोनॉमिक एंगल के हिसाब से एक्सपेंशन होता जा रहा है और जो पुरानी ड्रेनेज सिस्टम हैं वो अपसेट हो गया है और इसलिए बाढ़ आती है या ड्रेनेज की समस्या पैदा होती है।’
बेंगलुरु और गुरुग्राम में बारिश के बाद यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर की पोल खुल गई है। इसके लिए कौन जिम्मेदार है? इस सवाल पर यह कहना है एके जैन का।
जो दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी में प्लानिंग कमिश्नर रह चुके हैं। नमस्कार! आज है रविवार, 25 सितंबर और आप सुन रहे हैं डेली न्यूज़कास्ट। पूरी बात सुनते हैं कुछ देर में, उससे पहले एक नज़र इस वक्त की बड़ी ख़बरों पर: