प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि के खिलाफ आंदोलित छात्रों ने मंगलवार को परिसर में गड्ढा खोदकर भू-समाधि लेने की कोशिश की। छात्रसंघ भवन के पास छात्रनेता सत्यम कुशवाहा के नेतृत्व में छात्रों ने विरोध स्वरूप भू-समाधि लेने की कोशिश की। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को रोका।
गड्ढे से बाहर खींचकर छात्रों को बाहर निकाला। छात्रों का कहना है कि फीस वृद्धि करके विश्वविद्यालय प्रशासन ने गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले छात्रों के भविष्य के साथ कुठाराघात किया है। अगर फीस वृद्धि हो जाती है तो गांव, गरीब किसान मजदूर के बच्चों का इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पढ़ने का सपना चकनाचूर हो जाएगा।
आंदोलन करने वाले छात्रों में मुबस्सिर हारून, मसूद अंसारी, आनंद यादव सांसद, असफाक, हरिओम त्रिपाठी, सौरभ, आदित्य आदि शामिल रहे।