जानिए आज15 अगस्‍त को द‍िल्‍ली से गुजरने वाली ये ट्रेनें रहेंगी कैंस‍िल व डायवर्ट

पर 15 अगस्‍त के मद्देनजर आयोज‍ित क‍िए जाने वाले स्‍वतंत्रता दिवस समारोह 2022 के चलते नॉर्दन रेलवे

 कई ट्रेनों के पर‍िचालन को लेकर शेड्यूल जारी क‍िया है.

 राजधानी दिल्ली के लाल क‍िला पर 15 अगस्‍त के मद्देनजर आयोज‍ित क‍िए जाने वाले स्‍वतंत्रता दिवस समारोह 2022 के चलते नॉर्दन रेलवे ने कई ट्रेनों के पर‍िचालन को लेकर शेड्यूल जारी क‍िया है. इस द‍िन कई ट्रेनों को अस्‍थाई तौर पर रद्द, मार्ग पर‍िवर्तन, मार्ग में रोककर चलाना और र‍िशेड्यूलिंग की गई है.

सुरक्षा के ल‍िहाज से ल‍िए इस फैसले से यात्र‍ियों को कुछ असुव‍िधा का सामना करना पड़ सकता है.  नॉर्दन रेलवे प्रवक्‍ता दीपक कुमार का कहना है कि आगामी 15 -अगस्‍त को ट्रेनों के अस्‍थाई तौर पर परिवर्तन मार्ग में रोककर चलाना समय पुर्ननिर्धारित करने आद‍ि का फैसला ल‍िया गया जोक‍ि न‍िम्‍नानुसार लागू रहेगा:-

ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन

Train Number- 12225  -आजमगढ़-दिल्‍ली जं. कैफियत एक्‍सप्रेस को बारास्‍ता साहिबाबाद-तिलक ब्रिज-नई दिल्‍ली- दिल्‍ली जं. होकर चलाया जायेगा.

Train Number- 14042 – देहरादून-दिल्‍ली जं. मंसूरी एक्‍सप्रेस को बारास्‍ता साहिबाबाद-तिलक ब्रिज-नई दिल्‍ली- दिल्‍ली जं. होकर चलाया जायेगा.

Train Number- 04091 – दनकौर-शकूरबस्‍ती स्‍पेशल को साहिबाबाद-तिलक ब्रिज-नई दिल्‍ली- दिल्‍ली किशनगंज होकर चलाया जायेगा.

Train Number- 04486 – दिल्‍ली जं.-गाज‍ियाबाद स्‍पेशल को नई दिल्‍ली-तिलक ब्रिज-साहिबाबाद होकर चलाया जायेगा.

Train Number- 04651 -जयनगर-अमृतसर क्‍लोन एक्‍सप्रेस को ग़ाजि़याबाद पर रोककर चलाया जायेगा.
Train Number- 04339 – बुलंदशहर- तिलक ब्रिज स्‍पेशल को मार्ग में दिल्‍ली शाहदरा जं. पर रोककर चलाया जायेगा.
Train Number- 04404 – सहारनपुर-दिल्‍ली जं. स्‍पेशल को साहिबाबाद पर रोककर चलाया जायेगा.
Train Number- 05000 – शामली-दिल्‍ली जं. स्‍पेशल को दिल्‍ली शाहदरा जं. पर रोककर चलाया जायेगा.
Train Number- 18310 – जम्‍मूतवी-सम्‍भलपुर एक्‍सप्रेस को दिल्‍ली जं. पर रोककर चलाया जायेगा.
Train Number- 15910 – लालगढ़-डिब्रगढ़ अवध असम एक्‍सप्रेस को दिल्‍ली जं. पर रोककर चलाया जायेगा.

गंतव्‍य से पहले यात्रा समाप्‍त शुरू करने वाली ट्रेनें

Train Number- 04288 – दिल्‍ली जं.-अलीगढ़ स्‍पेशल अपनी यात्रा गाजियाबाद से प्रारम्‍भ करेगी.
Train Number- 04401 – दिल्‍ली-सहारनपुर डीएमयू एक्‍सप्रेस स्‍पेशल सुबह 08.50 बजे प्रस्‍थान कर अपनी यात्रा शामली पर समाप्‍त करेगी. 
Train Number- 04402  -सहारनपुर-दिल्‍ली जं. डीएमयू एक्‍सप्रेस स्‍पेशल अपनी यात्रा शामली से प्रारम्‍भ करेगी. 
Train Number- 04401/04402 – रेलगाड़ी शामली-सहारनपुर के बीच आंशिक रूप से रदद् रहेगी.
Train Number- 12038 – दिल्‍ली जं.-कोटद्वार सिद्धबली शताब्‍दी एक्‍सप्रेस सुबह 08.30 बजे प्रस्‍थान करेगी, क्लियरेंस मिलने के पश्‍चात.
Train Number- 15484-  दिल्‍ली ज.-अलीपुरद्वार सिक्किम महानंदा एक्‍सप्रेस सुबह 08.34 बजे प्रस्‍थान करेगी, क्लियरेंस मिलने के पश्‍चात.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update