प्रयागराज। इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन की ओर से 25 सितंबर को वार्षिक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इसमें लखनऊ, दिल्ली के अलावा देश भर के स्वास्थ्य विशेषज्ञ शामिल होंगे। सचिव डॉ. आशुतोष गुप्ता ने बताया कि संगोष्ठी में डॉ. बीएल अग्रवाल और डॉ. अनूप त्रिपाठी के ऊपर व्याख्यान का आयोजन किया जाएगा।
अब बताया जाता है ,इसमें अस्थामा, चिकित्सीय कानूनी मामले, एक्सरे, गर्भावस्था के दौरान पीलिया, डायबटीज, त्वचा, नेत्र आदि की बीमारियों पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर संगठन के करीब 1400 पदाधिकारी शामिल होंगे।