जानिए ग्रुप डी की परीक्षा में 18760 अभ्यर्थी नहीं पहुंचे पढ़े पुरी रिपोट
रेलवे भर्ती बोर्ड आरआरबी की लेवल वन ग्रुप डी की परीक्षा बुधवार को कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच शुरू हो गई।
रेलवे में ग्रुप डी के एक लाख के करीब पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है। मार्च 2019 में विज्ञापन जारी हुआ था। परीक्षा कई चरणों में लगभग दो माह तक चलेगी। देशभर से लगभग 1.15 करोड़ अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन फार्म भरे हैं।
परीक्षा भी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट सीबीटी के रूप में हो रही है, जिसमें निगेटिव अंक का भी प्रावधान लागू है। आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के जरिए ट्रैक मेंटेनर ग्रेड – चार, रेलवे के विभिन्न टेक्निकल डिपार्टमेंट्स जैसे इलेक्ट्रिकल, इंजीनियरिंग, मैकेनिकल व एस एंड टी विभाग में हेल्पर व असिस्टेंट, प्वाइंट्समैन पदों पर नियुक्ति होगी
रेलवे भर्ती बोर्ड आरआरबी की लेवल वन ग्रुप डी की परीक्षा बुधवार को कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच शुरू हो गई। पहले दिन 51.13 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। तीन पालियों में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) में पहले दिन 18760 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। 44 परीक्षा केंद्रों पर शार्टलिस्ट 38392 परीक्षार्थियों में से 19632 अभ्यर्थी उपस्थित रहे और 18760 अभ्यर्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे।
परीक्षा न देने वाले अभ्यर्थियों का प्रतिशत 48.86 है। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह नौ से साढ़े 10 बजे तक व द्वितीय पाली की परीक्षा पौने 12 बजे से सवा दो बजे तक और तीसरी पाली की परीक्षा साढ़े चार बजे से छह बजे तक हुई। प्रयागराज के अलावा कानपुर, अलीगढ़, मुरादाबाद, रुड़की, देहरादून, ग्वालियर, झांसी, आगरा में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।