जानिए प्रयागराज -पूरी तरह मंडल के पांच स्टेशनों पार्सल सेवा बंद
उत्तर मध्य- रेलवे के प्रयागराज मंडल के पांच स्टेशनों से रेलवे ने पार्सल विभाग का बोरिया-बिस्तर बांध लिया। (पांचों रेलवे स्टेशनों से रेलवे की पार्सल )सेवा पूरी तरह बंद कर दी गई। इसका खामियाजा उस जिले के लोगों को भुगतना होगा, लेकिन रेलवे अफसरों के पास इस सेवा को खत्म करने के अपने तर्क हैं। कई साल से न के बराबर पार्सल बुकिंग की वजह से रेलवे ने यह फैसला लिया है।
प्रयागराज मंडल के(PR0)अमित सिंह ने पांच स्टेशनों पर पार्सल सेवा पूरी तरह बंद किए जाने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि इन स्टेशनों पर पार्सल की बुकिंग नहीं थी। रिपोर्ट तैयार होने के बाद ऐसा किया गया है।
जानिए मानिकपुर, फतेहपुर, मैनपुरी, शिकोहाबाद और कानपुर अनवरगंज रेलवे स्टेशन से पार्सल सेवा बंद की गई है। इन रेलवे स्टेशनों पर पार्सल बुकिंग के लिए तीन शिफ्टों में रेल कर्मियों की ड्यूटी लग रही है। साथ ही लोडिंग, अनलोडिंग के लिए भी रेलवे कर्मचारी की तैनाती रहती है।
रेलवे अफसरों ने मंथन के बाद पांचों स्टेशनों पर पार्सल सुविधा खत्म करने का निर्णय ले लिया। कई रेलवे स्टेशनों पर इस सुविधा को खत्म करने की तैयारी है। रेलवे में आउट सोर्सिंग, पीपीपी मॉडल पर इंतजाम को लेकर खूब विरोध हुआ, लेकिन रेलवे कार्यों और पदों को खत्म करने की ओर अग्रसर ही है।