जानिए 18 अगस्त के मुख्य और ताजा खबर ;देखे पुरी रिपोट
18 अगस्त को सुबह पांच बजे लखनऊ से (IED) की टीम, अफजाल अंसारी के घर छापेमारी,
गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी के फाटक आवास पर (ID)की छापेमारी चल रही है। इस दौरान मकान के प्रमुख दरवाजे से लेकर सड़क तक (सीआर पी एफ)का कड़ा पहरा है। फिलहाल छापेमारी जारी हो रही है
जानिए मरीज को रेफर करने पर हंगामा, जिला महिला अस्पताल के कर्मियों पर लापरवाही का आरोप बताया
अब कोतवाली इंस्पेक्टर अजय मौर्या ने बताया कि रेफर करने की बात पर विवाद हुआ था, नर्सिंग होम में बच्ची पैदा हुई है। परिजन अस्पताल प्रबंधन पर वसूली का आरोप लगा रहे थे, सबको समझा कर शांत कर दिया गया