जानिए GOLD किस रेट पर चल रहा है उसका कारोबार
जानिए देश के बड़े शहरों में सोना और चांदी में कारोबार शुरू हो गया है। देश के सभी शहरों में सोना और चांदी के रेट में अंतर होता है। ऐसे में हम यहां पर देश के ज्यादातर बड़े शहरों के रेट दे रहे हैं। इस खबर में (22 कैरेट) और (24 कैरेट) गोल्ड के दाम प्रति 10 ग्राम के हिसाब से दिए जा रहे हैं।
अंतरराष्ट्रीय बाजार के सोना और चांदी के रेट बिना टैक्स के होते हैं, इसलिए देश के बाजारों के रेट से में अंतर दिखेगा।जानिए कल से आज में कितना बदला सोना और चांदी का रेट इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन की बेवसाइट के अनुसार आज गोल्ड का रेट 52140 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर खुला है। वहीं यह पिछले कारोबारी दिवस पर 52039 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
इस प्रकार आज सोना 101 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी के साथ खुला है। हालांकि इसके बाद भी सोना अभी अपने ऑलटाइम हाई से करीब 4,060 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है। सोने ने अपना ऑलटाइम हाई अगस्त 2020 में बनाया था। उस वक्त सोना 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं आज चांदी का रेट 57838 रुपये प्रति किलो पर खुला है।
चांदी पिछले कारोबारी दिवस पर 58057 प्रति किलो के रेट पर बंद हुई थी। इस प्रकार आज चांदी का रेट 219 रुपये प्रति किलो की गिरावट के साथ खुला है।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स पर सोने में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। सोने में अक्टूबर 2022 की फ्यूचर ट्रेड 22.00 रुपये की गिरावट के साथ 52,143.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रही है। वहीं चांदी की सितंबर 2022 की फ्यूचर ट्रेड 93.00 रुपये की तेजी के साथ 58,075.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में जानिए किस रेट पर हो रहा है
गोल्ड का कारोबार बाजार में गोल्ड में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। अमेरिका में सोने का कारोबार 3.86 डॉलर की तेजी के साथ 1,789.43 डॉलर प्रति औंस के रेट पर ट्रेड हो रहा है। वहीं चांदी का कारोबार 0.01 डॉलर की तेजी के साथ 20.21 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेड हो रहा है।