जानिये महाराष्ट्र के नागपुर जा रही शिवनाथ एक्सप्रेस ट्रेन छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में पटरी से उतरी-आज की तजा खबरे
महाराष्ट्र के नागपुर जा रही शिवनाथ एक्सप्रेस ट्रेन छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में पटरी से उतरी – रेलवे अफसरों ने बताया कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। मध्य प्रदेश समेत देश के कई सूबे बारिश के बाद अचानक आई बाढ़ यानी कि फ्लैश फ्लड की मार झेल रहे हैं। आलम यह है कि कहीं नदी-नालों में जल स्तर बढ़ गया है, जबकि कुछ रिहायशी इलाकों तक पानी पहुंच गया है।
इस बीच, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज उजबेकिस्तान के दौरे पर होंगे- वहीं, जम्मू में सोमवार देर रात को 3.9 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। अधिकारियों के अनुसार, भूकंप से जानमाल के नुकसान की फिलहाल कोई खबर नहीं है। भूकंप देर रात दो बजकर 20 मिनट पर आया, जिसका केंद्र कटरा इलाके से 61 किलोमीटर पूर्व में 10 किलोमीटर की गहराई पर था। कटरा में त्रिकुट पर्वत पर माता वैष्णो देवी का मंदिर स्थित हैं|