जिलाधिकारी ने किया कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण, छात्राओं से संवाद कर बांटी टॉफियां

जिलाधिकारी ने किया कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण, छात्राओं से संवाद कर बांटी टॉफियां

रिपोर्ट: दीपक शुक्ला | Hind24TV | जौनपुर | 24 अगस्त 2025

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने शनिवार को बक्सा ब्लॉक स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्राओं से सीधा संवाद किया और विद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं की हकीकत परखी।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय की वार्डन नूतन गुप्ता से भोजन, शिक्षा, और स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने मेस में जाकर छात्राओं को परोसे जा रहे भोजन की गुणवत्ता देखी और स्पष्ट निर्देश दिए कि बच्चों को पोषक, स्वादिष्ट और स्वच्छ भोजन उपलब्ध कराया जाए।

जिलाधिकारी ने कहा, “स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है।” उन्होंने मेस की नियमित सफाई सुनिश्चित करने को भी कहा।

बच्चों से संवाद कर हुए प्रभावित

जिलाधिकारी ने प्रार्थना सभा में भाग लिया और छात्राओं से बातचीत के दौरान उनसे प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, रक्षामंत्री और राज्यपाल के नाम पूछे। छात्राओं ने आत्मविश्वास के साथ सही उत्तर दिए, जिस पर जिलाधिकारी ने मुस्कराते हुए उनकी सराहना की और टॉफी व चॉकलेट वितरित कर उन्हें प्रोत्साहित किया।

छात्रावास निर्माण का भी लिया जायजा

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने यूपीपीसीएल द्वारा निर्माणाधीन 100-बेड के छात्रावास की प्रगति का भी जायजा लिया। उन्होंने मौके पर उपस्थित सहायक अभियंता अजय सिंह को निर्देशित किया कि शेष कार्य शीघ्रता से पूर्ण किया जाए ताकि छात्राओं को नए भवन में जल्द स्थानांतरित किया जा सके।

इस दौरान विद्यालय के शिक्षकगण, रसोइया व अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।


👉 Hind24TV पर शिक्षा, प्रशासन और समाज से जुड़ी हर बड़ी खबर सबसे पहले पढ़ें।


 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update