जुर्म – पति पत्नी की उंगली तोड़, मच गया हंगामा – पढ़िए पूरी खबर।
रांची: भिवानी के महम रोड चौखानी एस्टेट से अपराध की बड़ी खबर सामने आ रही जहां एक महिला व उसके पति पर शनिवार शाम को प्लॉट के विवाद को लेकर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि उनके परिवार के ही लोगों ने प्लॉट पर कब्जा करने की नीयत से बाहर से कुछ युवकों को बुलवा कर उन पर हमला करवा दिया.
हमलावरों ने उसके व उसके पति पर हथौड़े व डंडों से हमला कर अंगुलिया तोड़ डालीं. हमलावर घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. इधर घायल पति-पत्नी को उपचार के लिए सामान्य अस्पताल में दाखिल करवाया गया है. पुलिस ने ममाला दर्ज कर लिया है. गांव महम रोड चौखानी एस्टेट महम रोड निवासी त्रिशाला ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसके ससुर के नाम चौखानी एस्टेट में 700 गज का प्लॉट है व 70 गज का मकान है।
उसने बताया कि उसने बताया कि वह सास व पति के साथ यहां रह रही है. त्रिशला ने बताया कि उसके ससुर पांच भाई है. दूसरे पक्ष के सुनील आदि ने उसके ससुर को बहका रखा है. महिला ने बताया 700 गज के प्लॉट को लेकर कोर्ट में केस चल रहा है. इस प्लाट को वर्तमान में दोनों पक्ष मिलकर प्रयोग कर रहे है।
प्लाट पर एक ताला लगा हुआ था. जिसकी दो चाबियां थी. उसने बताया कि उन्होंने प्लाट में बाइक खड़ी की हुई थी तो दूसरे पक्ष के लोगों ने नया ताला लगा दिया. दूसरे पक्ष के लोगों ने इस विवाद को लेकर कुछ लोगों को बुला लिया. उक्त व्यक्ति पिकअप डाला में सवार होकर आए. आते ही उन पर हमला कर दिया।
त्रिशाला ने बताया कि एक महिला ने उसके हाथ पकड़ लिये और हमलावरों ने उसके हाथों पर हथौड़े से वार कर उंगलियां तोड़ दी. उसके पति विकास पर भी हमला कर घायल कर दिया. उसने बताया कि सास मूर्ति देवी व राहगीरों ने बीच बचाव कर उन्हें बचाया.