जेल से छूटकर जुलूस निकालने पर चार गिरफ्तार, शांति भंग करने के आरोप में कार्रवाई
जफराबाद (जौनपुर)।
थाना जफराबाद क्षेत्र के ग्राम किरतापुर में जेल से छूटकर आए एक अभियुक्त द्वारा अपने समर्थकों के साथ विजय जुलूस निकालने और उसके वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला सामने आने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है।
थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ला के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अरविन्द कुमार यादव व पुलिस टीम ने मु.अ.सं. 90/24 में नामजद अभियुक्त विनोद यादव द्वारा जमानत पर जेल से छूटने के बाद अपने समर्थकों के साथ जुलूस निकालते हुए नारेबाजी और आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करने का संज्ञान लिया। इस दौरान वीडियो बनाकर उसे वायरल किया गया, जिससे गांव में तनाव और आक्रोश की स्थिति उत्पन्न हो गई तथा शांति व्यवस्था भंग होने की प्रबल संभावना बन गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए विनोद यादव, अंशुमान यादव, अनुराग यादव और अमित कुमार यादव को बीएनएसएस की धारा 170 के तहत गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायालय में पेशी के लिए भेज दिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:
- विनोद यादव पुत्र स्व. सीताराम यादव, निवासी किरतापुर, थाना जफराबाद, जौनपुर
- अंशुमान यादव पुत्र विनोद यादव, निवासी किरतापुर, थाना जफराबाद, जौनपुर
- अनुराग यादव पुत्र विनोद यादव, निवासी किरतापुर, थाना जफराबाद, जौनपुर
- अमित कुमार यादव पुत्र वीरेन्द्र कुमार यादव, निवासी किरतापुर, थाना जफराबाद, जौनपुर
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ला, उपनिरीक्षक अरविन्द कुमार यादव, हेड कांस्टेबल जितेन्द्र कुमार, हेड कांस्टेबल मंजीत प्रसाद, कांस्टेबल मुरली यादव एवं होमगार्ड संजय यादव।
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की अराजकता, नारेबाजी या सोशल मीडिया के माध्यम से माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की तत्परता से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल रही और किसी अप्रिय घटना को टाल दिया गया।


