जे आर पी इंटर कॉलेज रामपुर में नीट की सफल छात्रा को विद्यालय प्रबंधन ने किया सम्मानित
जे आर पी इंटर कॉलेज रामपुर में नीट की सफल छात्रा को विद्यालय प्रबंधन ने किया सम्मानित
रिपोर्ट–विष्णुकांत तिवारी
जौनपुर।रामपुर विकास खंड के धनुहा निवासी जिला पंचायत सदस्य निर्मला संजय सोनकर की पुत्री खुशी सोनकर ने नीट परीक्षा में सफलता प्राप्त कर राजकीय मेडिकल कॉलेज पीलीभीत में एमबीबीएस में मिला दाखिला। खुशी सोनकर की सफलता को लेकर मंगलवार के दिन विद्यालय प्रबंधन ने उन्हें मेडल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा अन्य विद्यार्थियों को उससे प्रेरणा लेने की बात कही।
जे आर पी इंटर कॉलेज (न्यू कैरियर पब्लिक स्कूल रामपुर में एक समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें खुशी सोनकर सहित उसके अभिभावक पिता संजय सोनकर तथा सभासद राजेंद्र जायसवाल को सम्मानित किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए खुशी सोनकर ने कहा कि मैं इसी विद्यालय में आप लोगों की तरह ही प्राथमिक कक्षा से इंटरमीडिएट तक पढ़ाई की है, मैंने खुद से ही प्रतिस्पर्धा की और रोज बेहतर करने के प्रयास ने आज मुझे यहां लाया है, आगे और भी चुनौतियां हैं, समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रबंधक जितेंद्र कुमार पांडेय ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन प्रतिबद्ध है कि हमारे विद्यालय के बच्चे आईएएस आईपीएस डॉक्टर अध्यापक इंजीनियर बने बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ प्रेरणा दी जाती हैं कि आप सभी मेहनत करे और अपने लक्ष्य को प्राप्त करे जिससे विद्यालय व क्षेत्र जनपद का नाम रौशन हो।इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक जितेंद्र कुमार पांडेय, प्रधानाध्यापक रामलखन मौर्या, शहजाद सिद्दीकी(जिला उपाध्यक्ष बीजेपी ओबीसी)छोटेलाल(प्रवक्ता)विंध्यवासिनी यादव(प्रवक्ता)अनिल सिंह(प्रवक्ता)डॉ. आशीष सिंह(प्रवक्ता)आर्यन दुबे(प्रवक्ता)प्रदीप गुप्ता(प्रवक्ता)मनोज कुमार गौड़(लिपिक)रितु बरनवाल(प्रिंसिपल)प्रिया सिंह, ज्योति सिंह, काजल सिंह, हेमा मिश्रा, अनामिका सिंह विद्यालय के सभी शिक्षक तथा विद्यार्थी उपस्थित थे।