जौनपुर:अवैध रूप से संचालित शानू पैथालॉजी सील,मुकदमा दर्ज
जौनपुर:अवैध रूप से संचालित शानू पैथालॉजी सील
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर — चौराहे के थाना गद्दी रोड पर स्थित शानू पैथालॉजी गुरुवार को डिप्टी सीएमओ डा डी के सिंह ने सील कर दिया ।
सीएचसी अधीक्षक रेहटी जलालपुर डा आलोक सिंह ने बताया कि पैथालॉजी तो कई वर्षों से चला रहा था
लेकिन जांच के दौरान पैथालॉजी संचालक कोई कागजात नहीं दिखा पाया ।
जिसके कारण डिप्टी सीएमओ ने पैथालॉजी सीलकर संचालक के खिलाफ स्थानीय थाने पर तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करा दिया है ।